आज 11 अक्टूबर को केंद्रीय कैबिनेट की तय बैठक शुरू हो चुकी है। इस बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा होगी और उन पर निर्णय लिया जायेगा। भारत के ऑटो सेक्टर के लिए भी इस बैठक के नतीजों में कुछ निकल कर सामने आ सकता है। आज कैबिनेट की बैठक में लिथियम समेत कई मिनरल्स के रॉयल्टी रेट पर फैसला आता हुआ दिखाई दे सकता है। हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ को खास सूत्रों के हवाले से ये एक्सक्लूसिव जानकारी मिली है। बता दें कि लिथियम का देश में तेजी से बढ़ रहे ईवी सेगमेंट यानी इलेक्ट्रिक व्हीकल में उपयोग होने वाली बैटरियों में बड़े पैमाने पर उपयोग किया जाता है। लिथियम की सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि ग्लोबल मार्केट में भी बड़ी डिमांड है।
3 परसेंट रॉयल्टी रेट तय होने की संभावना
सूत्रों का कहना है कि Lithium समेत अन्य मिनरल की रॉयल्टी रेट पर आज कैबिनेट में फैसला हो सकता है। सूत्रों की मानें तो Lithium के लिए 3 परसेंट रॉयल्टी रेट तय किया जा सकता है। जबकि नियोबियम (Niobium) के लिए 3 परसेंट रॉयल्टी रेट तय किया जा सकता है। ऐसा सूत्रों का कहना है।
सूत्रों का कहना है कि इसके अलावा नीलामी वाले दूसरे रेयर अर्थ मिनरल पर भी 1 परसेंट रॉयल्टी का प्रस्ताव रखा गया है। बता दें कि अनलिस्टेड मिनरल पर अभी 12% रॉयल्टी लिया जाता है। सरकार ने जून, 2023 में छह मिनरल की कर्मशियल नीलामी का फैसला लिया गया था।
इन कंपनियों के स्टॉक्स पर रखें नजर
माइनिंग का कारोबार करने वाली नालको (NALCO), हिंदुस्तान कॉपर (HINDUSTAN COPPER) और जीएमडीसी (GMDC) कंपनियों के एक्शन पर नजर रखनी चाहिए। ये तीनों कंपनियां मिनरल के साथ लिथियम की बड़ी पैमाने पर माइनिंग करती हैं।
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)