Credit Cards

Lithium समेत अन्य मिनरल की रॉयल्टी रेट पर आज कैबिनेट में हो सकता है फैसला-सूत्र

Lithium समेत अन्य मिनरल की रॉयल्टी रेट पर आज कैबिनेट की बैठक में निर्णय हो सकता है। सूत्रों के मुताबिक Lithium के लिए 3 परसेंट रॉयल्टी रेट तय किया जा सकता है। जबकि Niobium) के लिए 3 परसेंट रॉयल्टी रेट तय किया जा सकता है। इसके अलावा नीलामी वाले दूसरे रेयर अर्थ मिनरल पर भी 1 परसेंट रॉयल्टी का प्रस्ताव रखा गया है

अपडेटेड Oct 11, 2023 पर 12:56 PM
Story continues below Advertisement
NALCO, HINDUSTAN COPPER और GMDC कंपनियों के स्टॉक्स पर कैबिनेट के फैसले का असर देखने को मिलेगा। इसकी वजह ये है कि तीनों कंपनियां लिथियम की माइनिंग करती हैं
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    आज 11 अक्टूबर को केंद्रीय कैबिनेट की तय बैठक शुरू हो चुकी है। इस बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा होगी और उन पर निर्णय लिया जायेगा। भारत के ऑटो सेक्टर के लिए भी इस बैठक के नतीजों में कुछ निकल कर सामने आ सकता है। आज कैबिनेट की बैठक में लिथियम समेत कई मिनरल्स के रॉयल्टी रेट पर फैसला आता हुआ दिखाई दे सकता है। हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ को खास सूत्रों के हवाले से ये एक्सक्लूसिव जानकारी मिली है। बता दें कि लिथियम का देश में तेजी से बढ़ रहे ईवी सेगमेंट यानी इलेक्ट्रिक व्हीकल में उपयोग होने वाली बैटरियों में बड़े पैमाने पर उपयोग किया जाता है। लिथियम की सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि ग्लोबल मार्केट में भी बड़ी डिमांड है।

    3 परसेंट रॉयल्टी रेट तय होने की संभावना

    सूत्रों का कहना है कि Lithium समेत अन्य मिनरल की रॉयल्टी रेट पर आज कैबिनेट में फैसला हो सकता है। सूत्रों की मानें तो Lithium के लिए 3 परसेंट रॉयल्टी रेट तय किया जा सकता है। जबकि नियोबियम (Niobium) के लिए 3 परसेंट रॉयल्टी रेट तय किया जा सकता है। ऐसा सूत्रों का कहना है।


    लगातार दूसरे दिन बाजार में तेजी, कमिंस, ग्रासिम, एचयूएल, एपीएल अपोलो ट्यूब्स पर खरीदारी करने से होगी कमाई

    सूत्रों का कहना है कि इसके अलावा नीलामी वाले दूसरे रेयर अर्थ मिनरल पर भी 1 परसेंट रॉयल्टी का प्रस्ताव रखा गया है। बता दें कि अनलिस्टेड मिनरल पर अभी 12% रॉयल्टी लिया जाता है। सरकार ने जून, 2023 में छह मिनरल की कर्मशियल नीलामी का फैसला लिया गया था।

    इन कंपनियों के स्टॉक्स पर रखें नजर

    माइनिंग का कारोबार करने वाली नालको (NALCO), हिंदुस्तान कॉपर (HINDUSTAN COPPER) और जीएमडीसी (GMDC) कंपनियों के एक्शन पर नजर रखनी चाहिए। ये तीनों कंपनियां मिनरल के साथ लिथियम की बड़ी पैमाने पर माइनिंग करती हैं।

    डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)

     

     

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।