Credit Cards

Rain Alert: देशभर में 48 घंटों में भारी बारिश से 32 लोगों की मौत, राजस्थान में दो दिन में 16 की गई जान, हरियाणा के कई गांव जलमग्न

Delhi-NCR Rain Alert: पंजाब के होशियारपुर में एक ही परिवार के 8 सदस्यों सहित 9 लोगों की मौत हो गई, जब उनका वाहन एक बरसाती नाले में बह गया। मध्य, दक्षिण, दक्षिण-पूर्व और पूर्व दिल्ली में भी भारी बारिश हुई जिससे जगह-जगह जलभराव एवं ट्रैफिक जाम हो गया

अपडेटेड Aug 12, 2024 पर 10:20 AM
Story continues below Advertisement
Delhi-NCR Rain Alert: जम्मू कश्मीर के श्री अमरनाथजी यात्रा क्षेत्र में भारी बारिश के बाद अमरनाथ यात्रा रोक दी गई

Delhi-NCR Rain Alert: पिछले 48 घंटों में उत्तर और उत्तर-पश्चिम भारत में भारी बारिश के कारण अलग-अलग घटनाओं में कम से कम 32 लोगों की मौत हो गई। भारी बारिश होने से जगह-जगह भूस्खललन हुआ, ट्रैफिक अव्यवस्थित हो गया और सैकड़ों मकान ढह गए। हरियाणा में एक बांध टूटने से कई गांव जलमग्न हो गए। जम्मू कश्मीर के श्री अमरनाथजी यात्रा क्षेत्र में भारी वर्षा के बाद वार्षिक अमरनाथ यात्रा रोक दी गई। उत्तर और उत्तरपश्चिम भारत में लगातार दूसरे दिन भारी बारिश हुई। राजस्थान में पिछले दो दिनों में सबसे अधिक 16 लोगों की मौत हो गई है।

दिल्ली-NCR

पंजाब के होशियारपुर में एक ही परिवार के 8 सदस्यों सहित 9 लोगों की मौत हो गई, जब उनका वाहन एक बरसाती नाले में बह गया। मध्य, दक्षिण, दक्षिण-पूर्व और पूर्व दिल्ली में भी भारी बारिश हुई जिससे जगह-जगह जलभराव एवं ट्रैफिक जाम हो गया। अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली में रोहिणी के सेक्टर 20 में पानी से भरे पार्क में सात वर्षीय एक बच्चा डूब गया। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी में जलभराव की सात और पेड़ गिरने की चार सूचनाएं मिलीं। ढांसा स्टैंड और बहादुरगढ़ स्टैंड के पास नजफगढ़-फिरनी रोड पर यातायात बाधित रहा।


गुरुग्राम में रविवार को 70 मिलीमीटर बारिश हुई। पुलिस लाइन, बस स्टैंड रोड, शीतला माता रोड, नरसिंहपुर सर्विस रोड, बसई चौक, खांडसा, संजय ग्राम रोड, सोहना रोड और सुभाष चौक, सेक्टर 30, 31, 40, 45, 47, 51, 22, 23, 4, 5, 12, 13 48 समेत कई इलाकों में जलभराव की सूचना मिली हैं। इन क्षेत्रों में ट्रैफिक जाम लग गया और पैदल यात्रियों को बड़ी दिक्कत हुई। उन्हें घुटने भर पानी में चलना पड़ा।

हिमाचल प्रदेश

हिमाचल प्रदेश में बारिश से जुड़ी घटनाओं में तीन लड़कियों की मौत हो गई और एक व्यक्ति लापता है। राज्य में पिछले दो दिनों में भारी बारिश के कारण भूस्खलन और अचानक आई बाढ़ के कारण 280 से अधिक सड़कें बंद हो गई हैं।

यूपी-उत्तराखंड

उत्तर प्रदेश के जालौन में दो लोगों की मौत हो गई। जालौन में भारी बारिश के कारण कोच क्षेत्र में एक मकान की छत गिरने से एक महिला और उसके सात वर्षीय बेटे की मौत हो गई। उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में भीमबली में भारी भूस्खलन के कारण रविवार को मंदाकिनी नदी का प्रवाह कुछ देर के लिए रुक गया।

कर्नाटक

दक्षिण में कर्नाटक में कोप्पल में तुंगभद्रा नदी पर स्थित पंपा सागर बांध के 19वें गेट की जंजीर टूट जाने के कारण भारी मात्रा में पानी बाहर आ जाने के कारण बांध के निचले हिस्से के लिए बाढ़ की चेतावनी जारी कर दी गई है। जल संसाधन विभाग के सूत्रों ने बताया कि मरम्मत कार्य के लिए उन्हें जलाशय की मौजूदा क्षमता 105 टीएमसी से 65 से 55 टीएमसी तक खाली करना होगा।

इन राज्यों में भारी बारिश

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने रविवार शाम बुलेटिन में कहा कि राजस्थान के करौली (38 सेमी) में असाधारण रूप से भारी बारिश हुई, हिमाचल प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, असम, पंजाब, हरियाणा, बिहार में भी अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश हुई।

राजस्थान के जयपुर में अधिकारियों ने बताया कि मूसलाधार बारिश के कारण करौली और हिंदुआन में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। जयपुर में कई जगहों पर जलभराव देखा गया। जयपुर के कनोता बांध में पांच लोग बह गए और बचाव अभियान शुरू कर दिया गया है। पंजाब और हरियाणा के कुछ हिस्सों में भी बारिश हुई। मोहाली, लुधियाना, अमृतसर, रूपनगर और अंबाला समेत कई स्थानों पर बारिश हुई।

पंजाब और हरियाणा के कई इलाकों में भी बारिश हुई, जिससे लोगों को उमस भरे मौसम से राहत मिली। चंडीगढ़, मोहाली, लुधियाना, पटियाला, अमृतसर, होशियारपुर, रूपनगर और अंबाला में बारिश हुई। मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, दोनों राज्यों की साझा राजधानी चंडीगढ़ में 129.7 मिमी बारिश हुई।

ये भी पढ़ें- Weather Updates: इन राज्यों में 6 दिन तक मूसलाधार बारिश की आशंका, राजस्थान में भारी बारिश से बह गए 25 लोग

सोम नदी के तटबंध टूटने से हरियाणा के यमुनानगर जिले के कई गांव जलमग्न हो गए। जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में भारी बारिश के कारण मंडी तहसील को नेशनल हाईवे से जोड़ने वाला एक पुल आंशिक रूप से बह गया, जिसके कारण अधिकारियों को ट्रैफिक निलंबित करना पड़ा।

Akhilesh

Akhilesh

Tags: #IMD

First Published: Aug 12, 2024 10:14 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।