दिल्ली-NCR समेत पूरे उत्तर-भारत में इस समय झमाझम बारिश हो रही है। दिल्ली में रविवार को जोरदार बारिश हुई। इधर मौसम विभाग (India Meteorological Department – IMD) ने पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों और पूर्वोत्तर भारत में 6 दिनों तक अत्यधिक भारी बारिश की आशंका जताई है। इसमें केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा और अन्य राज्य शामिल हैं। मौसम विभाग ने अपने ताजा बुलेटिन में कहा है कि आज (12 अगस्त 2204) पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र और उत्तर-पश्चिम भारत के आसपास के मैदानी इलाकों में भारी से बहुत भारी हो सकती है। इसके बाद इसमें कमी आएगी।
अगले 7 दिनों के दौरान पूर्वोत्तर और पूर्वी भारत में और अगले 5 दिनों के दौरान केरल, तमिलनाडु और उत्तरी आंतरिक कर्नाटक में भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने आज (12 अगस्त) पूर्वी राजस्थान, बिहार और असम और मेघालय में अलग-अलग जगहों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की आशंका जताई है।
मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद समेत पूरे एनसीआर में आज दिनभर बादल छाए रहेंगे। हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। अधिकतम तापमान 33 और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री रह सकता है। सोमवार के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। दिल्ली में कल यानी 13 अगस्त को हल्की बारिश होगी। अधिकतम तापमान 34 और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री तक रह सकता है। इसके बाद 14 और 15 अगस्त को एक बार फिर हल्की से मध्यम बारिश होगी। दोनों दिन के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। अधिकतम तापमान इस दौरान 32 से 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27 से 28 डिग्री तक रह सकता है। इसके बाद 16 और 17 अगस्त से बारिश हल्की पड़ जाएगी। बादल छाए रह सकते हैं। बारिश की कमी की वजह से उमस वाली गर्मी लौटेगी।
राजस्थान में भारी बारिश से बह गए 25 लोग
राजस्थान में भारी बारिश से तबाही मची हुई है। सूबे के कई इलाके जलमग्न हो गए हैं। मूसलाधा बारिश की वजह से लोग तिनके की तरह बह रहे हैं। रविवार को जयपुर, भरतपुर, करौली और हिंडौन समेत कई इलाकों में हुई भारी बारिश के कारण 25 से ज्यादा लोग नदी, नालों और बांधों में बह गए। इससे उनकी मौत हो गई। मौसम विभाग ने आज (12 अगस्त) दौसा, जयपुर, झुंझुनूं, करौली, सीकर, सवाई माधोपुर और टोंक में मूसलाधार बारिश की आशंका जताई है। इसके लिए ऑरंज अलर्ट जीर किया गया है। इसके साथ ही 11 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. जयपुर समेत छह जिलों में स्कूल बंद कर दिए गए हैं।
उत्तराखंड के इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट
उत्तराखंड में मानसून ने एक बार फिर ऐक्टिव हो गया है। मौसम विभाग ने तीन दिनों के लिए ज्यादातर जिलों में एक से दो दौर की तेज भारी बारिश के होने का पूर्वानुमान जारी किया है। चमोली और बागेश्वर में भारी से बहुत भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। जबकि देहरादून समेत अन्य जिलों के लिए येलो अलर्ट है।