GST कलेक्शन अक्टूबर में 1.87 लाख करोड़ रुपये, बीते छह महीनों में सबसे ज्यादा

अक्टूबर से पहले के दो महीनों में जीएसटी कलेक्शन की ग्रोथ कम रही थी। सितंबर में जीएसटी कलेक्शन सिर्फ 6.5 फीसदी बढ़ा था। यह कोविड के बाद सबसे कम ग्रोथ थी। इस साल अप्रैल में जीएसटी कलेक्शन 2.1 लाख करोड़ रुपये था

अपडेटेड Nov 01, 2024 पर 5:25 PM
Story continues below Advertisement
दूसरी तिमाही में औसत मंथली जीएसटी कलेक्शन 1.77 लाख करोड़ रुपये रहा।

जीएसटी कलेक्शन अक्टूबर में 1.87 लाख करोड़ रुपये रहा। यह बीते छह महीनों में सबसे ज्यादा है। लगातार 8वें महीने जीएसटी कलेक्शन 1.7 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा रहा। जीएसटी कलेक्शन के डेटा 1 नवंबर को जारी किए गए। अक्टूबर में जीएसटी कलेक्शन एक साल पहले की समान अवधि के मुकाबले 8.9 फीसदी ज्यादा रहा। इस साल सितंबर के मुकाबले यह 8.1 फीसदी ज्यादा है। पिछले साल अक्टूबर में जीएसटी कलेक्शन 1.72 लाख करोड़ रुपये था।

अप्रैल में जीएसटी कलेक्शन 2.1 लाख करोड़

इस साल अप्रैल में जीएसटी कलेक्शन 2.1 लाख करोड़ रुपये था। अक्टूबर में जीएसटी कलेक्शन बढ़ना इस बात का संकेत है कि इकोनॉमी का प्रदर्शन पिछले दो महीनो से बेहतर है। अक्टूबर से पहले के दो महीनों में जीएसटी कलेक्शन की ग्रोथ कम रही थी। सितंबर में जीएसटी कलेक्शन सिर्फ 6.5 फीसदी बढ़ा था। यह कोविड के बाद सबसे कम ग्रोथ थी। दूसरी तिमाही में औसत मंथली जीएसटी कलेक्शन 1.77 लाख करोड़ रुपये रहा। पहली तिमाही में यह 1.86 लाख करोड़ रुपये था।


ग्रॉस इंपोर्ट रेवेन्यू ग्रोथ सिर्फ 3.9 फीसदी

ग्रॉस डोमेस्टिक रेवेन्यू 10.6 फीसदी रहा, जबकि ग्रॉस इंपोर्ट रेवेन्यू ग्रोथ सिर्फ 3.9 फीसदी रही। डोमेस्टिक रिफंड 42.8 फीसदी बढ़कर 10,498 करोड़ रुपये रहा। टोटल रिफंड्स 18.2 फीसदी बढ़कर 19,306 करोड़ रुपये रहा। नेट जीएसटी रेवेन्यू 7.9 फीसदी ज्यादा रहा, जबकि डोमेस्टिक रेवेन्यू 8.7 फीसदी रहा। EY के टैक्स पार्टनर सौरव अग्रवाल ने कहा कि हालिया जीएसटी कलेक्शन से कंज्यूमर स्पेंडिंग में स्लोडाउन का संकेत मिला था।

यह भी पढ़ें: Maruti Suzuki ने बनाया अक्टूबर में सबसे ज्यादा गाड़ियां बेचने का रिकॉर्ड, एक्सपोर्ट 51% उछला

FY24 में कुल कलेक्शन 20.18 लाख करोड़ रुपये

पिछले फाइनेंशियल ईयर में जीएसटी कलेक्शन 20.18 लाख करोड़ रुपये था। यह एक साल पहले के मुकाबले 11.7 फीसदी ज्यादा था। FY24 में औसत मंथली जीएसटी कलेक्शन 1.68 लाख करोड़ रुपये था। FY23 में औसत मंथली जीएसटी कलेक्शन 1.5 लाख करोड़ रुपये था। जीएसटी में लगातार वृद्धि का मतलब है कि डोमेस्टिक कंजम्प्शन और इंपोर्ट बढ़ा है। जीएसटी की शुरुआत 1 जुलाई, 2017 को हुई थी।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।