Credit Cards

फरवरी में GST कलेक्शन 1.84 लाख करोड़ रुपये, फरवरी 2024 के मुकाबले 9.1% ज्यादा

फरवरी लगातार 12वां महीना है जब जीएसटी कलेक्शन 1.7 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा रहा है। फरवरी का ग्रॉस जीएसटी कलेक्शन एक साल पहले की समान अवधि के मुकाबले 9.1 फीसदी ज्यादा है। हालांकि, जनवरी के 1.96 लाख करोड़ रुपये के कलेक्शन से यह कम है

अपडेटेड Mar 01, 2025 पर 5:49 PM
Story continues below Advertisement
फरवरी में सेंट्रल जीएसटी कलेक्शन 35,204 करोड़ रुपये रहा। राज्यों का जीएसटी कलेक्शन 43,704 करोड़ रुपये रहा। इंटिग्रेटेड जीएसटी 90,870 करोड़ रुपये रहा।

फरवरी में जीएसटी कलेक्शन बढ़कर 1.84 लाख करोड़ रुपये पहुंच गया। यह लगातार 12वां महीना है जब जीएसटी कलेक्शन 1.7 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा रहा है। फरवरी का ग्रॉस जीएसटी कलेक्शन एक साल पहले की समान अवधि के मुकाबले 9.1 फीसदी ज्यादा है। हालांकि, जनवरी के 1.96 लाख करोड़ रुपये के कलेक्शन से यह कम है। रिफंड को एडजस्ट करने के बाद फरवरी में नेट जीएसटी कलेक्शन 8.1 फीसदी ज्यादा रहा।

फरवरी का कलेक्शन सिर्फ 28 दिन का

फरवरी में जीएसटी कलेक्शन (GST Collection) का यह डेटा सिर्फ 28 दिन का है। फरवरी का महीना 28 दिन का होता है। जीएसटी कलेक्शन में अच्छी वृद्धि से आर्थिक गतिविधियां बढ़ने का संकेत मिलता है। इस वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में इकोनॉमी की ग्रोथ (GDP Growth) अच्छी रही है। सरकार ने 28 फरवरी को तीसरी तिमाही के जीडीपी के डेटा जारी किए। इसके मुताबिक, दिसंबर तिमाही में इकोनॉमी की ग्रोथ 6.2 फीसदी रही। यह दूसरी तिमाही की 5.6 फीसदी ग्रोथ से ज्यादा है।


यह भी पढ़ें: Indian Economy 10 साल में 9.5 लाख करोड़ डॉलर की हो जाएगी: अरविंद पनगढ़िया

सेंट्रल जीएसटी कलेक्शन 35,204 करोड़

सरकार ने 1 मार्च को फरवरी में जीएसटी कलेक्शन के डेटा जारी किए। फरवरी में सेंट्रल जीएसटी कलेक्शन 35,204 करोड़ रुपये रहा। राज्यों का जीएसटी कलेक्शन 43,704 करोड़ रुपये रहा। इंटिग्रेटेड जीएसटी 90,870 करोड़ रुपये रहा। कंपनसेशन सेस 13,868 करोड़ रुपये रहा। फरवरी में जीएसटी का कुल रिफंड 20,889 करोड़ रुपये रहा। यह एक साल पहले की समान अवधि के मुकाबले 17.3 फीसदी ज्यादा है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।