Credit Cards

IIP की ग्रोथ तीन महीनों में सबसे ज्यादा, मई में 5.2% बढ़ा इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन

मई में IIP की ग्रोथ पिछले तीन महीनों में सबसे ज्यादा रही। इससे पहले अप्रैल में IIP की ग्रोथ 4.2 फीसदी थी। जिसे बाद में रिवाइज करके 4.5 फीसदी कर दिया गया था। पिछले साल मई में IIP की ग्रोथ 19.7 फीसदी थी

अपडेटेड Jul 12, 2023 पर 7:05 PM
Story continues below Advertisement
Index of Industrial Production (IIP): इससे पहले मई 2023 में IIP की ग्रोथ 4.5 फीसदी रही

IIP Production: इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन (IIP) की ग्रोथ इस साल मई में अप्रैल के मुकाबले ज्यादा रही। स्टैटिक्स एंड प्रोग्राम इंप्लिमेंटेशन (MoSPI) की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक, मई 2023 में IIP की ग्रोथ 5.2 फीसदी रही। मई में IIP की ग्रोथ पिछले तीन महीनों में सबसे ज्यादा रही। इससे पहले अप्रैल में IIP की ग्रोथ 4.2 फीसदी थी। जिसे बाद में रिवाइज करके 4.5 फीसदी कर दिया गया था। पिछले साल मई में IIP की ग्रोथ 19.7 फीसदी थी।

इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन की ग्रोथ मई में उम्मीद के मुताबिक ही रही। मनीकंट्रोल के सर्वे में सभी 15 इकोनॉमिस्ट्स ने कहा था कि अप्रैल के मुकाबले मई में ग्रोथ कमजोर रह सकती है।

मई में सबसे अच्छा प्रदर्शन माइनिंग सेक्टर का रहा है। साल दर साल आधार पर माइनिंग सेक्टर में प्रोडक्शन 6.4 फीसदी रहा। हालांकि मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर की ग्रोथ भी बढ़ी है। मई में मैन्युफैक्चरिंग ग्रोथ 5.7 फीसदी रही जो अप्रैल में 5.2 फीसदी थी। इस बीच इलेक्ट्रिसिटी जेनरेशन का प्रोडक्शन मार्च और अप्रैल में गिरने के बाद मई में ग्रोथ 0.9 फीसदी रही।


जून में बढ़ गई महंगाई दर 

खाने पीने की चीजों के दाम बढ़ने के बाद जून में महंगाई दर बढ़ गई है। इससे पहले मई में रिटेल इनफ्लेशन रेट 4.31% था। जून में खाने पीने की चीजों के दाम बढ़ने से फूड इनफ्लेशन 2.96 फीसदी से बढ़कर 4.49 फीसदी पहुंच गया है। मई में खाने पीने की चीजों की महंगाई दर 2.96 फीसदी थी।

हालांकि पिछले साल के इसी महीने से तुलना करें तो महंगाई दर घटी है। जून 2023 में रिटेल इनफ्लेशन 7.01 फीसदी था। मई 2023 में कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स 179.1 था जो जून में बढ़कर 183 पहुंच गया। खाने पीने की चीजों के दाम लगातार बढ़ रहे हैं।

क्लोदिंग और फूटवियर कैटेगरी में इंडेक्स मई के मुकाबले बढ़ गई। मई में यह इंडेक्स 186.2 था जो जून में बढ़कर 186.9 पर पहुंच गया। वहीं हाउसिंग सेक्टर का इंडेक्स मई के मुकाबले जून में मामूली गिरावट के साथ 174.4 पर आ गया। मई में हाउसिंग सेक्टर इंडेक्स 175.6 पर था।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।