देश के आठ सेक्टर की ग्रोथ पिछले महीने 7.8 फीसदी की दर से बढ़ी। मिनिस्ट्री ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ने आज 29 दिसंबर को इसके आंकड़े जारी किए। नवंबर में कोर सेक्टर की ग्रोथ रेट छह महीने में सबसे कम रही और अक्टूबर के मुकाबले में इसमें तेज गिरावट रही। अक्टूबर में आठ कोर सेक्टर-कोयला, कच्चा तेल, स्टील, सीमेंट, इलेक्ट्रिसिटी, खाद, रिफाइनरी प्रोडक्ट्स और नेचुरल गैस में ग्रोथ की दर 12.1 फीसदी पर थी जो नवंबर में लुढ़ककर 7.8 फीसदी पर आ गई। कुल मिलाकर कह सकते हैं कि पिछले महीने इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन की रफ्तार काफी सुस्त रही।
अप्रैल-नवंबर में स्थिति थोड़ी बेहतर
पिछले महीने नवंबर में आठ कोर सेक्टर की ग्रोथ 7.8 फीसदी रही जो 6 महीने में सबसे कम रही। वहीं पिछले साल नवंबर 2022 में यह आंकड़ा 5.7 फीसदी पर था। अब अगर सालाना आधार पर आठ महीने के आंकड़े की बात करें तो इस वित्त वर्ष 2023-24 के शुरुआती आठ महीने यानी अप्रैल-नवंबर में कोर इंडस्ट्रीज का प्रोडक्शन 8.6 फीसदी की रफ्तार से बढ़ा। वहीं पिछले वित्त वर्ष 2022-23 के शुरुआती आठ महीने अप्रैल-नवंबर 2022 में इसकी रफ्तार 8.1 फीसदी थी।
सीमेंट सेक्टर ने बिगाड़ी कोर सेक्टर ग्रोथ की रफ्तार
पिछले महीने नवंबर में कोर सेक्टर ग्रोथ में गिरावट की मुख्य वजह सीमेंट सेक्टर रही। सीमेंट सेक्टर में आउटपुट पिछले महीने सालाना आधार पर 3.6 फीसदी सिकुड़ गया जबकि अक्टूबर में यह 17.4 फीसदी उछला था। बाकी सेक्टर की बात करें तो कोल सेक्टर का आउटपुट अक्टूबर में 18.4 फीसदी की तुलना में नवंबर में 10.9 फीसदी बढ़ा और नेचुरल गैस का आउटपुट अक्टूबर में 9.9 फीसदी की तुलना में नवंबर में 7.6 फीसदी की दर से बढ़ा।
रिफाइनरी प्रोडक्ट्स आउटलुट अक्टूबर में 4.2 फीसदी के ग्रोथ की तुलना में नवंबर में 12.4 फीसदी की रफ्तार से बढ़ी तो खाद का आउटपुट अक्टूबर में 5.3 फीसदी के ग्रोथ की तुलना में 3.4 फीसदी बढ़ी। स्टील आउटपुट अक्टूबर में 10.7 फीसदी के ग्रोथ की तुलना में नवंबर में 9.1 फीसदी और इलेक्ट्रिसिटी आउटपुट अक्टूबर में 20.3 फीसदी के ग्रोथ की तुलना में नवंबर में 5.6 फीसदी की दर से बढ़ा। वहीं क्रूड ऑयल आउटपुट क्टूबर में 1.3 फीसदी बढ़ोतरी की तुलना में नवंबर में 0.4 फीसदी गिरा।