भारत सरकार ने वित्त वर्ष 2022 में कुल 27.07 लाख करोड़ रुपये का टैक्स वसूल (Tax Collections) किया है। यह अब तक का सबसे अधिक टैक्स कलेक्शन है। रेवेन्यू सेक्रेटरी तरुण बजाज (Tarun Bajaj) ने शुक्रवार को बताया कि इनकम टैक्स, दूसरे डायरेक्ट टैक्स और इनडायरेक्ट टैक्स कलेक्शन में आई उछाल से यह आंकड़ा हासिल करने में मदद मिली है।
उन्होंने बताया कि सरकार ने वित्त वर्ष 2022 में कुल 22.17 लाख करोड़ रुपये के ग्रॉस टैक्स कलेक्शन का बजट में लक्ष्य रखा था। इसके मुकाबले सरकार ने 27.07 लाख करोड़ रुपये का टैक्स कलेक्शन हासिल किया है।
उन्होंने बताया कि सरकार को डायरेक्ट टैक्स से 14.10 लाख करोड़ रुपये मिले हैं, जो उसके बजट अनुमान से 3.02 लाख करोड़ रुपये अधिक है। डायरेक्ट टैक्स में इनकम टैक्स और कॉरपोरेट टैक्स आदि आते हैं। उन्होंने बताया कि वित्त वर्ष 2022 में डायरेक्ट टैक्स से कलेक्शन जहां 49 फीसदी बढ़ा है। वहीं इनडायरेक्ट टैक्स से कलेक्शन में पिछले वित्त वर्ष के मुकाबले 30 फीसदी की उछाल आई है।
डायरेक्ट टैक्स में कॉरपोरेट टैक्स का कलेक्शन 56% बढ़ा है, जबकि पर्सनल इनकम टैक्स का कलेक्शन 43 फीसदी बढ़ा है। वहीं इन डायरेक्ट टैक्स में कस्टम ड्यूटी से किया जाने वाला टैक्स कलेक्शन पिछले वित्त वर्ष के मुकाबले 43 फीसदी बढ़ा है, जो अर्थव्यवस्था में बढ़ते व्यापार को दिखाता है।
तरुण बजाज ने कहा कि वित्त वर्ष 2022 में जीडीपी के मुकाबले टैक्स का अनुपात 11.7 फीसदी रहा, जो वित्त वर्ष में 10.3 फीसदी था। यह 1999 के बाद से अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है। बजाज ने कहा कि कुल मिलाकर बेहतर टैक्स कलेक्शन अर्थव्यवस्था के लचीलेपन और मजबूत रिकवरी को दिखाता है।