रेल मंत्रालय 190 नई ट्रेनें चलाने की तैयारी कर रहा है। रेल मंत्री ने कहा कि भारत गौरव ट्रेनें प्राइवेट कंपनियों और IRCTC दोनों की तरफ से थीम बेस्ड सर्किट में चलाई जाएंगी। इस नए सेगमेंट के लिए 3,033 कोच को चुना गया है और लगभग 190 ट्रेनों को अलोकेट किया गया है।
वैष्णव ने यह भी कहा कि कोई भी, टूर ऑपरेटर आदि ट्रेनों के लिए आवेदन कर सकता है और लीज पर लेकर और ऑपरेट कर सकता है। साथ ही टूर ऑपरेटर ही रेट के बारे में फैसला करेंगे।
रेल मंत्री ने कहा कि हमने भारत गौरव ट्रेनों के लिए 180 से अधिक ट्रेनों का आवंटन किया है और 3033 कोचों की पहचान की है। इसके लिए एप्लीकेशन लेना शुरू कर दिया है। हमें अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। स्टेक होल्डर्स ट्रेनों को अपने हिसाब से मोडिफाई कर चला सकते हैं। रेलवे इनमें उनकी मेंटेनेंस, पार्किंग और दूसरे सुविधाओं में मदद करेगा।
रेल मंत्री ने यह भी कहा कि भारत गौरव ट्रेनें देश की संस्कृति, विरासत को प्रदर्शित करने वाली थीम पर आधारित होंगी। वैष्णव ने आगे कहा कि यह विचार प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से आया है, जिन्होंने थीम-बेस्ड ट्रेनों का सुझाव दिया, ताकि देश के लोग भारत की विरासत को समझ सकें, उसकी सराहना कर सकें और उसे आगे बढ़ा सकें।
उन्होंने कहा कि ओडिशा, राजस्थान, कर्नाटक और तमिलनाडु जैसी राज्य सरकारों ने इस तरह की ट्रेनों में दिलचस्पी दिखाई है। रेल मंत्री ने कहा कि ट्रेनें नियमित नहीं हैं जो अपने नियत समय सारणी के हिसाब से चले।
उन्होंने कहा कि कोई भी, व्यक्ति से लेकर समाज, ट्रस्ट, टूर ऑपरेटर और यहां तक कि राज्य सरकारें भी इन ट्रेन के लिए आवेदन कर सकती है और उन्हें एक थीम के आधार पर विशेष पर्यटन सर्किट पर चला सकती है।