Credit Cards

Indigo ने विक्रम सिंह मेहता, बी.एस. धनोआ को नियुक्त किया कंपनी का इनडिपेंडेंट नॉन-एक्जिक्यूटिव डायरेक्टर

Indigo में ये दोनों नियुक्तियां नागरिक उड्डयन मंत्रालय से प्राप्त होने वाले सिक्योरिटी क्लीयरंस की अधीन होंगी

अपडेटेड Apr 16, 2022 पर 9:38 AM
Story continues below Advertisement
IndiGo के सीईओ रोनोजॉय दत्ता ने कहा कि इन दोनों विशिष्ट लोगों को कई वर्षों अनुभव है जिससे कंपनी को बहुत फायदा होगा

इंटरग्लोबल एविएशन (InterGloble Aviation) के स्वामित्व वाली देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो (Indigo) ने 15 अप्रैल को शेल इंडिया (Shell India) के पूर्व हेड विक्रम सिंह मेहता (Vikram Singh Mehta) और पूर्व एयर चीफ मार्शल बी.एस. धनोआ (B.S. Dhanoa)(सेवानिवृत्त) को कंपनी का स्वतंत्र गैर-कार्यकारी निदेशक (Independent Non-Executive Directors) के रूप में नियुक्त किया है।

हालांकि इन नियुक्तियों के लिए नागरिक उड्डयन मंत्रालय (Ministry of Civil Aviation (MoCA) से सिक्योरिटी क्लीयरंस और कंपनी के सदस्यों की मंजूरी जरूरी है। कंपनी के बयान के अनुसार दोनों नियुक्तियां MoCA से सिक्योरिटी क्लीयरंस मिलने की तारीख से प्रभावी होंगी।

मेहता वर्तमान में CSEP (सेंटर फॉर सोशल एंड इकोनॉमिक प्रोग्रेस) के अध्यक्ष हैं। इन्हें अनुपम खन्ना के स्थान पर नियुक्त किया जा रहा है। खन्ना का दूसरा कार्यकाल 26 मार्च को समाप्त हो गया था।


मेहता ने कहा "मैं इंटरग्लोब एविएशन लिमिटेड के बोर्ड में शामिल होने के लिए आमंत्रित किए जाने पर प्रसन्न और सम्मानित हूं। मैं लंबे समय से इसकी कम लागत वाली, विनम्र, कुशल और ऑन टाइम ऑफरिंग की सफलता पर तारीफ करता रहा हूं। अब मैं इस कंपनी से जुड़कर इसे नई सीमाओं को पार करते हुए देखना चाहता हूं।"

विक्रम सिंह मेहता Larsen and Toubro Ltd, Mahindra and Mahindra Ltd, Colgate Palmolive India Ltd, Apollo Tyres Ltd, HT Media Ltd और Jubilant FoodWorks Ltd सहित कई कंपनियों के बोर्ड में स्वतंत्र निदेशक हैं।

सेवानिवृत्त एयर चीफ मार्शल (एसीएम) बी.एस. धनोआ मेलवेतिल दामोदरन (Meleveetil Damodaran) की जगह लेंगे। दामोदरन 3 मई, 2022 को 75 वर्ष के हो जाने पर स्वतंत्र निदेशक के रूप में पद छोड़ रहे हैं। धनोआ की नियुक्ति MoCA से सिक्योरिटी क्लीयरंस प्राप्त होने की तारीख से या 4 मई 2022 में से जो भी बाद में हो, के दिन से प्रभावी होगी।

Air India के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने कंपनी के टॉप मैनेजमेंट में किया बड़ा फेरबदल

धनोआ ने मई 2015 में वाइस चीफ ऑफ एयर स्टाफ (VCAS) के रूप में पदभार संभालने से पहले साउथ-वेस्टर्न एयर कमांड के एयर ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ सहित भारतीय वायु सेना (Indian Air Force (IAF) में विभिन्न पदों पर काम किया है।

इन्होंने 1 जनवरी 2017 से 30 सितंबर, 2019 तक भारतीय वायुसेना के पचीसवें चीफ के रूप में कार्य किया। इतना ही नहीं फरवरी 2019 में पाकिस्तान के बालाकोट में एक आतंकी शिविर पर हवाई हमले के वक्त इन्होंने भारतीय वायुसेना का नेतृत्व किया था।

फिलहाल धनोआ अक्टूबर 2020 से हीरो मोटोकॉर्प लिमिटेड के बोर्ड में एक स्वतंत्र निदेशक हैं।

धनोआ ने कहा, "देश के सिविल एविएशन में मार्केट लीडर इंडिगो के बेहद प्रतिभाशाली बोर्ड में शामिल होने की खुशी है। ये कंपनी बेहतर प्रदर्शन और सुरक्षा में विश्वास रखती है। मैंने भारतीय वायुसेना में अपनी सेवा के दौरान प्रदर्शन और सुरक्षा को सबसे ज्यादा महत्व दिया है।"

इंडिगो के सीईओ रोनोजॉय दत्ता (IndiGo CEO Ronojoy Dutta) ने कहा "इंडिगो में हम सभी दो विशिष्ट व्यक्तित्वों को हमारे बोर्ड में शामिल करने पर रोमांचित हैं। मेहता के पास भारत के कुछ प्रमुख बोर्डों में काम करने का वर्षों का अनुभव और ज्ञान का खजाना है। एयर चीफ मार्शल धनोआ के अनुकरणीय नेतृत्व और संकट प्रबंधन कौशल से हमें बहुत फायदा होगा। हम इन दो बेहद खास लोगों से मार्गदर्शन और परामर्श पाने के लिए उत्सुक हैं।"

 

 

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।