अयोध्या होने वाले दिपोत्सव को लेकर दिए अखिलेश यादव के बयान पर चौतरफा बवाल मचा है। वहीं अब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी सपा प्रमुख पर जमकर निशाना साधा है। आरएसएस के शताब्दी समारोह में बोलते हुए सीएम योगी ने समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव और कांग्रेस पर तीखे शब्दों में निशाना साधा।
सीएम योगी ने अखिलेश पर साधा निशाना
सीएम योगी ने कहा, “आपने अखिलेश यादव को यह कहते सुना होगा कि ‘दीये जलाने की क्या ज़रूरत है?’ यह बयान किसानों का अपमान है, क्योंकि दीयों में जो तेल जलता है, वह हमारे किसानों की मेहनत का फल है। आज किसानों का उत्पादन बढ़ा है, उनका तेल हर घर में इस्तेमाल हो रहा है और इससे उनकी आमदनी भी बढ़ी है। अगर अखिलेश यादव ने कभी किसानों की मेहनत को समझा होता, तो ऐसे बचकाने बयान नहीं देते।” उन्होंने आगे कहा, “यही फर्क है- सत्ता तो विरासत में मिल सकती है, लेकिन बुद्धि नहीं। जब वे कहते हैं कि दीये जलाने की ज़रूरत नहीं है, तो इसका मतलब साफ है कि उन्हें दिवाली से नफरत है।”
#WATCH | Gorakhpur: Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath attends the RSS centenary program.
He says, "...You must have seen him (SP Chief Akhilesh Yadav) saying, 'What's the need to light the diyas?'...That means he is insulting the farmers because the oil will come from the… pic.twitter.com/34t9a0ZQ17 — ANI (@ANI) October 21, 2025
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा, “कांग्रेस ने सुप्रीम कोर्ट में यह हलफनामा दिया था कि भगवान राम और कृष्ण सिर्फ मिथक हैं, यानी काल्पनिक पात्र। यह हिंदुओं की आस्था का अपमान था। ऐसे में जो भगवान राम के सच्चे भक्त हैं, वे समाजवादी पार्टी और कांग्रेस — दोनों को इसके लिए कभी माफ नहीं करेंगे।”
इस बयान पर मचा है बवाल
बता दें कि समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने दीया और मोमबत्ती जलाने पर टिप्पणी की थी। दिवाली से ठीक पहले उन्होंने कहा था कि हमें दीयों और मोमबत्तियों पर इतना खर्च क्यों करना पड़ता है, जबकि दुनिया के कई देशों में क्रिसमस के दौरान शहर महीनों तक जगमगाते रहते हैं। अखिलेश ने दिवाली की क्रिसमस से तुलना करते हुए कहा कि हमें उनसे सीखना चाहिए। उन्होंने यूपी सरकार पर भी निशाना साधा कि लखनऊ को स्मार्ट सिटी कहा जाता है, लेकिन सड़कों पर जाम और कचरा अब भी आम है।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।