OCT WPI DATA : अक्टूबर में देश की थोक महंगाई दर लगातार सातवें महीने निगेटिव रही है। अक्टूबर में WPI (थोक महंगाई) सितंबर के -0.26% से घटकर -0.52% पर रही है। 14 नवंबर को वाणिज्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों से पता चलता है कि WPI आधारित महंगाई दर अप्रैल से निगेटिव जोन में है। पिछले साल अक्टूबर में WPI 8.67 फीसदी पर थी।
ईंधन और बिजली का भाव बढ़ा
अक्टूबर 2023 में प्राइमरी आर्टिकल्स WPI सितंबर के 3.70 फीसदी से घटकर 1.82 फीसदी पर रही है। वहीं, फ्यूल एंड पावर WPI सितंबर को -3.35 फीसदी से बढ़कर -2.47 फीसदी पर आ गई है।
खाने-पीने की चीजों की थोक महंगाई घटी
अक्टूबर में मैन्यूफैक्चर्ड प्रोडक्ट्स की WPI सितंबर के -1.34 फीसदी से बढ़कर -1.13 फीसदी पर रही है। वहीं, इस अवधि में खाने-पीने की चीजों की थोक महंगाई सितंबर के 1.54 फीसदी से घटकर 1.07 फीसदी पर रही है।
आलू की थोक महंगाई घटी, प्याज की बढ़ी
अक्टूबर 2023 में आलू की थोक महंगाई महीने दर महीने आधार पर -25.24 फीसदी से घटकर -29.27 फीसदी पर रही है। जबकि प्याज की थोक महंगाई सितंबर के 55.05 फीसदी से बढ़कर 62.60 फीसदी पर रही है।
सब्जियों की थोक महंगाई घटी
अक्टूबर में अंडे,मांस की थोक महंगाई सितंबर के-2.86 फीसदी से बढ़कर 2.68 फीसदी पर रही है। वहीं, सब्जियों की थोक महंगाई महीने दर महीने आधार पर -15 फीसदी से घटकर -21.04 फीसदी पर रही है।
इन आकंड़ों को जारी करते हुए वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि पिछले वर्ष के इसी अवधि की तुलना में केमिकल्स और केमिकल प्रोडक्ट्स, बिजली, कपड़ा, बेसिक मेटल्स, खाने-पीने की चीजों, कागज और कागज से बने प्रोडक्ट्स की कीमतों में आई गिरावट के कारण अक्टूबर 2023 में थोक महंगाई की दर निगेटिव रही है।