Retail Inflation: महंगाई दर 5 महीनों के निचले स्तर पर आई, जुलाई में 6.71% रहा रिटेल इंफ्लेशन रेट

India Retail Inflation: देश का खुदरा महंगाई दर जुलाई महीने में घटकर 6.71 फीसदी पर आ गया। यह इसका पिछले 5 महीनों का सबसे निचला स्तर है

अपडेटेड Aug 12, 2022 पर 7:22 PM
Story continues below Advertisement
देश का खुदरा महंगाई दर जुलाई महीने में घटकर 6.71 फीसदी रहा

महंगाई के मोर्चे पर राहत भरी खबर है। देश का खुदरा महंगाई दर (Retail Inflation Rate) जुलाई में घटकर 6.71 फीसदी पर आ गया। यह इसका पिछले 5 महीनों का सबसे निचला स्तर है। साांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय ने शुक्रवार 12 अगस्त को जारी आंकडों में यह जानकारी दी। खुदरा महंगाई दर को कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (CPI) के आधार पर मापते है। इससे पहले जून में CPI आधारित खुदरा महंगाई दर 7.01 फीसदी थी।

जुलाई में खुदरा महंगाई दर 6.71 फीसदी के साथ अनुमानों के मुताबिक रही है। मनीकंट्रोल के एक पोल में खुदरा महंगाई दर घटकर 6.7 फीसदी रहने का अनुमान जताया गया था।

महंगाई दर घटकर अपने 5 महीनों के निचले स्तर पर आ गई। हालांकि इसके बावजूद यह लगातार 34वां महीना है, जब खुदरा महंगाई दर RBI के मध्यम अवधि के तय लक्ष्य 4 फीसदी से अधिक है। इसके अलावा यह लगातार 7वां महीना है, जब महंगाई दर RBI के 2 से 6 फीसदी के तय संतोषजनक सीमा से अधिक है।


यह भी पढ़ें- Taking Stock : कारोबारी हफ्ते में निफ्टी, सेंसेक्स बढ़त पर हुए बंद, जानें अगले हफ्ते कैसी रहेगी बाजार की चाल

जुलाी में महंगाई दर में गिरावट के पीछे मुख्य वजह फूड आइट्म्स की कीमतों में आई गिरावट रही। इसके चलते फूड इंफ्लेशन जुलाई में घटकर 6.75 पर आ गया, जो इसका पिछले 5 महीनों का निचला स्तर है। इससे पहले जून में फूड इंफ्लेशन 7.75 फीसदी रहा था।

फूड आइटम्स में सबसे अधिक गिरावट एनिमल प्रोटीन्स और एडिबल ऑयल की कीमतों में देखी गई। वहीं मांस और मंछली की कीमतों में पिछले महीने के मुकाबले 2.9 फीसदी की गिरावट आई।

जुलाई में खुदरा महंगाई से जुड़े आंकड़ों को आप विस्तार से नीचे दिए गए टेबल में देख सकते हैं-

जुलाई 2022 में महंगाई दर जून के आंकड़ों से बदलाव (% में)
कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (CPI)  6.71% 0.5%
फूड इंडेक्स  6.75% -1%
  अनाज (Cereals)  6.9% 1%
  मांस, मछली  3% -2.9%
  ऑयल्स, वसा  7.52% -2.5%
  सब्जियां  10.9% -0.1%
  दालें  0.18% 0%
क्लाथिंग, फूटवीयर  9.91% 0.8%
हाउसिंग  3.9% 0.6%
फ्यूल, लाइट  11.76% 2%
अन्य  5.91% 0.5%


MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Aug 12, 2022 7:02 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।