भारतीय बेंचमार्क इंडेक्सेस आज 12 अगस्त को व्यापक रूप से सपाट नोट पर बंद हुए। आज 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 130.18 अंक या 0.22 प्रतिशत ऊपर 59,486 पर बंद हुआ। जबकि निफ्टी 39.15 अंक या 0.22 प्रतिशत की बढ़त के साथ 17,698.15 पर बंद हुआ। इस कारोबारी हफ्ते के दौरान सेंसेक्स 1.87 प्रतिशत चढ़ा जबकि निफ्टी ने 1.77 प्रतिशत की बढ़त दिखाई।
एक्सपर्ट्स से जानते हैं अगले हफ्ते 16 अगस्त को कैसा रहेगा बाजार
अगले हफ्ते के लिए Religare Broking के अजीत मिश्रा की राय
अजीत मिश्रा ने कहा कि बाजार दायरे में कंसोलिडेट होता हुआ दिखा। हाल के उछाल के बाद थोड़ा ठहरते हुए मामूली रूप से उच्च स्तर पर बंद हुआ। आज की सपाट शुरुआत के बाद, अधिकांश सत्र के लिए इसका रुझान पॉजिटिव था। हालांकि लास्ट के दो घंटों में बाजार की बढ़त कम हुई। नतीजतन, निफ्टी 0.2% ऊपर 17,698 पर बंद हुआ। सेक्टोरल इंडेक्स ने मिला-जुला कारोबार किया। तेल और गैस, मेटल और पावर सेक्टर के शेयरों में बढ़त रही, जबकि हेल्थकेयर और आईटी सेक्टर में कमजोरी नजर आई।
अगले हफ्ते के लिहाज से मिश्रा ने कहा कि बाजार पर मैक्रोइकॉनॉमिक डेटा का प्रभाव देखने को मिलेगा। आईआईपी और सीपीआई और अन्य ग्लोबल संकेतों का मंगलवार को भी बाजार के शुरुआती कारोबार में असर देखने को मिल सकता है। ग्लोबल रुझानों के अनुसार इस समय सारे सेक्टर में रोटेशनल बाईंग देखने को मिल रही है। इसलिए निवेशकों को उसके अनुसार अपनी पोजीशन बनानी चाहिए।
अगले हफ्ते के लिए Sharekhan by BNP Paribas के गौरव रत्नपारखी की बाजार पर राय
गौरव रत्नपारखी ने कहा कि निफ्टी लगातार चौथी बार हफ्ते के अंत में पॉजिटिव नोट पर बंद हुआ है। निफ्टी में लेवल्स की बात करें तो 17,750-17,800 अहम जोन है। ये जोन तय करेगा कि निफ्टी ऊपर की बढ़ना जारी रखता है या नहीं। इसलिए शॉर्ट टर्म ट्रेडर्स को निफ्टी में प्रॉफिट बुकिंग करने की सलाह दी जाती है। वहीं पोजीशनल ट्रेडर्स इसमें बने रहे सकते हैं। हालांकि उन्हें 17500 के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाकर रखना चाहिए।
अगले हफ्ते के लिए LKP Securities के रूपक डे की बाजार पर राय
रूपक डे ने निफ्टी पर राय देते हुए कहा कि ट्रेंड लाइन रेजिस्टेंस के बावजूद ट्रेंड मजबूत बना रह सकता है। निफ्टी में ऊपर की तरफ 17,750-17,800 का मजबूत जोन नजर आ रहा है। अगर ये 17800 के स्तर तोड़ता है तो इसमें और तेजी आ सकती है। वहीं गिरावट आने पर इसमें 17300 के स्तर पर अहम सपोर्ट नजर आ रहा है।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )