आदित्य बिड़ला ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी ग्रासिम इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Grasim Industries Limited (Grasim) ने आज यानी कि 12 अगस्त 2022 को वित्त वर्ष 2023 की पहली तिमाही के लिए अपने नतीजे जारी कर दिये। कंपनी के कंसोलिडेटेड मुनाफे में 14 की बढ़त देखने को मिली। जबकि तिमाही आधार पर कंपनी के मुनाफे में 25 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली। आय में भी इजाफा देखने को मिला।
नतीजों के आंकड़ों पर नजर डालें तो सालाना आधार पर वित्त वर्ष 2023 की पहली तिमाही में Grasim का कंसोलिडेटेड मुनाफा 14 प्रतिशत बढ़कर 2,759 करोड़ रुपये हो गया। जबकि पिछले साल की पहली तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड मुनाफा 2,412 करोड़ रुपये रहा था। वहीं तिमाही आधार पर देखें तो कंपनी को जनवरी-मार्च तिमाही के दौरान 3,656 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड मुनाफा हुआ था।
सालाना आधार पर वित्त वर्ष 2023 की पहली तिमाही में Grasim की कंसोलिडेटेड आय 41 प्रतिशत बढ़कर 28,042 करोड़ रुपये हो गई। जबकि पिछले साल की पहली तिमाही में कंपनी की कंसोलिडेटेड आय 19,919 करोड़ रुपये रही थी। वहीं तिमाही आधार पर देखें तो कंपनी को जनवरी-मार्च तिमाही के दौरान 28,811 करोड़ रुपये की कंसोलिडेटेड आय हुई थी। तिमाही आधार पर कंपनी की आय में 2.7 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है।
सालाना आधार पर वित्त वर्ष 2023 की पहली तिमाही में Grasim का स्टैंडअलोन मुनाफा 81 प्रतिशत बढ़कर 809 करोड़ रुपये हो गया। जबकि चालू वित्तीय साल की पहली तिमाही में कंपनी की स्टैंडअलोन आय 93 प्रतिशत बढ़कर 7,253 करोड़ रुपये रही।
सालाना आधार पर वित्त वर्ष 2023 की पहली तिमाही में Grasim का कंसोलिडेटेड EBITDA 10 प्रतिशत बढ़कर 5.233 करोड़ रुपये हो गया।
सालाना आधार पर वित्त वर्ष 2023 की पहली तिमाही में Grasim का स्टैंडअलोन EBITDA 69 प्रतिशत बढ़कर 1,364 करोड़ रुपये हो गया। जबकि पिछले साल की पहली तिमाही में कंपनी स्टैंडअलोन EBITDA 805 करोड़ रुपये रहा था।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर 12 अगस्त को दोपहर 2.27 बजे ग्रासिम का शेयर 40.35 रुपये की तेजी के साथ 1,640.4 रुपये पर कारोबार कर रहा था। पिछले एक साल में इस शेयर में 10 प्रतिशत की तेजी आई है। वहीं पिछले एक महीने में इसने 19 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)