ग्रीव्स कॉटन (Greaves Cotton) के शेयरों में शुक्रवार को 7.5 प्रतिशत की तेजी नजर आई। डायवर्सिफाइड इंजीनियरिंग फर्म द्वारा 660 करोड़ रुपये की कंसोलिडेटेड आय दर्ज की गई। आय लिहाज से अब तक इस तिमाही में कंपनी की आय सबसे ज्यादा रही। ये आय इंजन और इलेक्ट्रिक मोबिलिटी सेगमेंट में बिक्री से बढ़ी। नतीजों की घोषणा के बाद बीएसई पर ग्रीव्स कॉटन का शेयर 177.7 रुपये तक उछल गया।
वित्त वर्ष 2023 की अप्रैल-जून की अवधि में कंपनी की आय लगभग तीन गुना बढ़कर 660 करोड़ रुपये हो गई। जबकि एक साल पहले की पहली तिमाही में यह 229 करोड़ रुपये रही थी। तिमाही आधार पर देखें तो आय में छह प्रतिशत वृद्धि हुई है। हालांकि बढ़ते खर्चों के चलते मार्जिन पर थोड़ा दबाव भी नजर आया है।
वित्त वर्ष 2023 जून यानी कि पहली तिमाही के लिए ग्रीव्स कॉटन का सालाना मुनाफा 16 करोड़ रुपये रहा। जबकि एक साल पहले की पहले तिमाही में कंपनी को 22 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था।
वित्त वर्ष 2023 जून यानी कि पहली तिमाही के लिए ग्रीव्स कॉटन का सालाना EBITDA मुनाफा 38 करोड़ रुपये रहा। जबकि एक साल पहले की पहले तिमाही में कंपनी को 16 करोड़ रुपये का EBITDA घाटा हुआ था। कंपनी की EBITDA मार्जिन 5.8 प्रतिशत रही है।
एक रेग्युलेटरी फाइलिंग के अनुसार इलेक्ट्रिक मोबिलिटी सेगमेंट से बिक्री 18 गुना बढ़कर 281 करोड़ रुपये हो गई है। जबकि इंजन सेगमेंट से बिक्री 77 प्रतिशत बढ़कर 347 करोड़ रुपये हो गई है।
ग्रीव्स इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को हाल ही में डाइवर्सिफाइड ग्लोबल निवेशक अब्दुल लतीफ जमील (global investor Abdul Latif Jameel) से 1,171 करोड़ रुपये की निवेश प्राप्त हुआ है।
आज दोपहर 1:45 बजे बीएसई पर ग्रीव्स कॉटन का स्टॉक 4.4 प्रतिशत बढ़कर 172.6 रुपये पर कारोबार कर रहा था।
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)