Paytm Share Price: वन97 कम्युनिकेशन (One 97 Communication (Paytm) के शेयरों में 12 अगस्त को शुरुआती कारोबार में 5 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट नजर आई। कंपनी ने कहा कि जुलाई में उसका कारोबार सालाना आधार पर कई गुना बढ़ा इसके बावजूद आज स्टॉक में कमजोरी देखने को मिली। दूसरी तरफ कंपनी के सीईओ की पुनर्नियुक्ति पर अनिश्चितता बनी रहने से शेयर में फिसलन दिखी।
आज सुबह 10:12 बजे BSE पर ये शेयर 5.75 प्रतिशत की गिरावट के साथ 778 रुपये पर कारोबार कर रहा था। जबकि बेंचमार्क सेंसेक्स 35.91 अंक या 0.06 प्रतिशत ऊपर 59,368.51 पर कारोबार कर रहा था।
इस बीच कंपनी ने अपने मंथली अपडेट में कहा कि उसका लोन डिस्बर्समेंट का कारोबार महीने के दौरान कुल 29 लाख लोन डिस्बर्समेंट तक पहुंच गया। इस दौरान इसमें 296 प्रतिशत की वृद्धि हुई। इसके साथ जुलाई महीने के दौरान कुल लोन की वैल्यू 2,090 करोड़ रुपये (26.4 करोड़ डॉलर) रही। इसमें 512 प्रतिशत की वृद्धि नजर आई है।
कंपनी ने कहा “हमारा लोन डिस्ट्रीब्यूशन कारोबार 25,000 करोड़ रुपये की वार्षिक दर से चल रहा है। हमारा मानना है कि इस व्यवसाय में वृद्धि के पर्याप्त अवसर हैं।
कंपनी ने कहा कि जुलाई 2022 के महीने के लिए हमारे प्लेटफॉर्म के जरिये से प्रोसेस की गई कुल मर्चेंट ग्रॉस मर्चेंडाइज वैल्यू (GMV) लगभग 1.06 लाख करोड़ रुपये (13 बिलियन डॉलर) रही है। इसमें सालाना आधार पर 82 प्रतिशत की वृद्धि देखने को मिली है।
स्टॉक के लिए एक शॉर्ट टर्म आधार पर निगेटिव खबर पेटीएम के सीईओ की फिर से नियुक्ति को लेकर रही है। सलाहकार फर्म इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर एडवाइजरी सर्विसेज इंडिया लिमिटेड (IiAS) द्वारा विजय शेखर शर्मा को अगले पांच वर्षों के लिए पेटीएम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) के रूप में फिर से नियुक्त करने के प्रस्ताव का विरोध करना कंपनी के स्टॉक के लिए निगेटिव साबित हो रहा है। उन्होंने कंपनी के शेयरधारकों को कंपनी के इस निर्णय के खिलाफ वोट करने की सलाह दी है।
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)