अमेरिकी फेड रिजर्व ने कोरोना महामारी यानी करीब चार साल के बाद बेंचमार्क इंटेरेस्ट रेट में कटौती की है। अमेरिकी फेड ने इस बार दरों में 0.50 फीसदी की कटौती की है और अभी इस साल आधे फीसदी की कटौती का संकेत और दिया है। इस साल अभी अमेरिकी फेड की दो और बैठक होनी है। अब भारतीय केंद्रीय बैंक RBI पर मार्केट की निगाहें हैं कि वह क्या फैसला लेता है- क्या आरबीआई भी रेपो रेट में कटौती करेगा या एसबीआई के चेयरमैन सीएस शेट्टी के अनुमान के मुताबिक अभी कटौती की संभावना नहीं दिख रही है। यहां अमेरिकी फेड के फैसले के बाद आरबीआई के फैसले के बारे में बताया जा रहा जो इसने पिछले दस वर्षों में लिए हैं।