केंद्र सरकार में रेवेन्यू सेक्रेटरी संजय मल्होत्रा को रिजर्व बैंक (RBI) का 26वां गवर्नर नियुक्त किया गया है। उनकी यह नियुक्ति 3 साल के लिए की गई है। वह 11 दिसंबर को रिजर्व बैंक के गवर्नर की जिम्मेदारी संभालेंगे। संजय मल्होत्रा 1990 बैच के राजस्थान काडर के आईएएस ऑफिसर हैं। उन्होंने आईआईटी कंप्यूटर से कंप्यूटर साइंस में बीटेक किया है और प्रिंस्टन यूनिवर्सिटी से पब्लिक पॉलिसी में मास्टर्स डिग्री हासिल की है।