Credit Cards

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टेलीग्राम पर 5,000 रुपये में बेचा जा रहा था UGC-NET का पर्चा

यूजीसी-नेट एग्जाम का पर्चा लीक होने के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इसकी बिक्री भी हुई। खबरों के मुताबिक, टेलीग्राम पर पर्चा 5,000 रुपये में बिक रहा था, जिसके बाद बाद संबंधित अधिकारियों ने शिक्षा मंत्रालय से इस पर कार्रवाई करने को कहा था। इस संबंध में मिली जानकारी के आधार पर गृह मंत्रालय के 14सी के विश्लेषण के बाद यूजीसी नेट (UGC-NET) एग्जाम को रद्द कर दिया गया

अपडेटेड Jun 21, 2024 पर 5:33 PM
Story continues below Advertisement
सीबीआई ने 18 जून को हुई यूजीसी नेट की परीक्षा का पर्चा लीक होने के मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

यूजीसी-नेट एग्जाम का पर्चा लीक होने के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इसकी बिक्री भी हुई। खबरों के मुताबिक, टेलीग्राम पर पर्चा 5,000 रुपये में बिक रहा था, जिसके बाद बाद संबंधित अधिकारियों ने शिक्षा मंत्रालय से इस पर कार्रवाई करने को कहा था। इस संबंध में मिली जानकारी के आधार पर गृह मंत्रालय के 14सी के विश्लेषण के बाद यूजीसी नेट (UGC-NET) एग्जाम को रद्द कर दिया गया।

इस विश्लेषण के मुताबिक, इस परीक्षा की निष्पक्षता के साथ समझौता किया गया और परीक्षा होने से पहले ही इसका पर्चा टेलीग्राम पर उपलब्ध था। एक रिपोर्ट के मुताबिक, टेलीग्राम इस लीक का मुख्य केंद्र था और विज्ञापनों के जरिये ज्यादा से ज्यादा प्रॉफिट हासिल करने के लिए कई ग्रुप बनाए गए। सूत्रों ने News18 को बताया, ' हालांकि, अब तक पता नहीं चला है कि टेलीग्राम ग्रुप के एडमिनिस्ट्रेटर्स को पर्चा कहां से मिला। हालांकि, यह अनुमान लगाया जा रहा है कि इसे डार्क वेब से हासिल किया गया।'

एक सीनियर अधिकारी ने नाम जाहिर नहीं किए जाने की शर्त पर बताया, 'अधिकारियों को उन टेलीग्राम ग्रुप्स के बारे में पता चला, जिनके जरिये नेट के पर्चे की बिक्री की जा रही थी। शुरुआती विश्लेषण के मुताबिक, सोशल मीडिया ऐप्स से पता चला कि मैसेज के जरिये लीक हुए नेट के पेपर बेचे जा रहे थे। इस सिलसिले में एक रिपोर्ट तैयार कर शिक्षा मंत्रालय को भेजी गई।'


अधिकारी का कहना था, 'हमें हर रोज लीक और अटैक की सूचना मिलती है, जिसके बाद हम संबंधित एजेंसियों, विभागों और मंत्रालयों से कार्रवाई की मांग करते हैं। इसी तरह, हमारी टीम ने पाया कि नेट के पेपर की बिक्री हो रही है। इसमें शुरुआती डिटेल्स के तहत ग्रुप और स्क्रॉनशॉट के लिंक भी दिए जा रहे थे।' कॉलेजों में शिक्षक के तौर पर नियुक्ति और फेलोशिप के लिए यूजीसी-नेट की परीक्षा पास करना जरूरी होता है। इस परीक्षा के लिए 11 लाख से भी ज्यादा स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था।

इस बीच, सीबीआई ने 18 जून को हुई यूजीसी नेट की परीक्षा का पर्चा लीक होने के मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।