CBSE Board Exam 2024: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Central Board of Secondary Education - CBSE) की ओर से बोर्ड परीक्षा 2024 के लिए नोटिस जारी कर दिया गया है। साल 2024 में कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी 2023 से 10 अप्रैल, 2023 तक कराई जाएंगी। छात्र-छात्राएं CBSE की आधिकारिक साइट cbse.gov.in पर जाकर डेटशीट (CBSE Board Exam 2024 Date Sheet) चेक कर सकते हैं। बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं करीब 55 दिन चलेंगी। परीक्षा की तारीखों पर निर्णय अलग अलग इनपुट और सुझावों पर विचार करने के बाद किया गया था।– CBSE ने कार्यक्रम को अंतिम रूप देते समय छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों के हितों और चिंताओं को ध्यान में रखा है।
बता दें कि कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से 21 मार्च, 2024 तक कराई जा सकती हैं। वहीं कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 17 फरवरी से 10 अप्रैल, 2024 तक होंगी। छात्रों के लिए यह ध्यान रखना जरूरी है इन तारीखों के मुताबिक अपनी तैयारी की प्लानिंग करें।
CBSE Board Exam में जानिए इस साल के कैसे रहे नतीजे
इस साल कक्षा 12वीं का कुल 87.33 फीसदी छात्र उत्तीर्ण हुए हैं। वहीं कक्षा 10वीं में कुल 93.12 फीसदी छात्र पास हुए हैं। कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा में 16 लाख से ज्यादा छात्रों ने परीक्षा दी थी। कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा में 21 लाख से ज्यादा छात्र शामिल हुए थे। कक्षा 12वीं में उत्तीर्ण प्रतिशत में 5.38 फीसदी की गिरावट देखने को मिली थी। जबकि कक्षा 10वीं में 1.28 फीसदी की गिरावट देखी गई थी। लड़कियों ने दोनों कक्षाओं में उत्तीर्ण प्रतिशत अधिक हासिल किया था। इस साल, छात्रों के बीच किसी भी तरह की कंपटीशन से बचने के लिए CBSE ने मेरिट लिस्ट जारी नहीं की थी। इसमें कहा गया है कि अब से छात्रों की कंपार्टमेंट परीक्षाओं को सप्लीमेंट्री परीक्षा कहा जाएगा।
CBSE Board Exam का नोटिस कैसे करें डाउनलोड?
स्टेप 1: सबसे पहले CBSE की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर विजिट करना होगा।
स्टेप 2: इसके बाद होम पेज पर CBSE बोर्ड परीक्षा 2024 नोटिस पर क्लिक करना है।
स्टेप 3: फिर आपके सामने एक नई पीडीएफ फाइल खुलेगी। जहां पूरी डिटेल देख सकते हैं।
स्टेप 4: अब पेज डाउनलोड कर लें।
स्टेप 5: इसके बाद आगे की आवश्यकता के लिए उसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।