CISF में शामिल होने का सुनहरा मौका, दसवीं पास युवा कर सकते हैं अप्लाई, 451 पदों के लिए निकली है वैकेंसी

CISF ने कांस्टेबल/ ड्राइवर और कांस्टेबल/ ड्राइवर कम पंप ऑपेरेटर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मंगाए हैं। CISF ने इन पदों के लिए 451 वैकेंसी निकाली है। इन पदों के लिए CISF की ऑफीशियल वेबसाइट cisfrectt.in पर जाकर ऑनलाइन तरीके से अप्लाई कर सकते हैं। CISF के लिए अप्लाई प्रॉसेस 23 जनवरी से ही शुरू हो गई है। सरकारी नौकरी के इच्छुक उम्मीदवार इनमें अप्लाई कर सकते हैं

अपडेटेड Feb 19, 2023 पर 3:18 PM
Story continues below Advertisement
CISF में शामिल होने का सुनहरा मौका, दसवीं पास युवा कर सकते हैं अप्लाई, 451 पदों के लिए निकली है वैकेंसी

पैरामिलिट्री जैसे सुरक्षा बलों में नौकरी करने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए काफी अच्छी खबर है। युवाओं के पास केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) में शामिल होने का सुनहरा मौका है। CISF में बंपर तादाद में भर्तियां निकली हैं। सरकारी नौकरी के इच्छुक उम्मीदवार इनमें अप्लाई कर सकते हैं।

इतने पदों के लिए हो रही भर्ती

CISF ने कांस्टेबल/ ड्राइवर और कांस्टेबल/ ड्राइवर कम पंप ऑपेरेटर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मंगाए हैं। CISF ने इन पदों के लिए 451 वैकेंसी निकाली है। इन पदों के लिए CISF की ऑफीशियल वेबसाइट cisfrectt.in पर जाकर ऑनलाइन तरीके से अप्लाई कर सकते हैं। CISF के लिए अप्लाई प्रॉसेस 23 जनवरी से ही शुरू हो गई है।

Business Idea: सिर्फ 10,000 रुपये में शुरू करें यह बिजनेस, रोजाना होगी बंपर कमाई


पहले होगा फिजिकल टेस्ट

CISF की भर्ती के इच्छुक उम्मीदवार इसकी वेबसाइट www.cisfrectt.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। इसके अलावा www.cisfrectt.in/file वेबसाइट पर जाकर इसके नोटिफिकेशन को देखा जा सकता है। CISF ने 451 पदों के लिए वैकेंसी निकाली है। जो भी उम्मीदवार इसके लिए अपना आवेदन जमा करेंगे उन्हें पहले फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST) और फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET) के लिए बुलाया जाएगा।

क्या है योग्यता

CISF की इस वैकेंसी के लिए योगयता दसवीं पास रखी गई है। यानी जो भी युवा दसवीं पास हैं वो इस वैकेंसी के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इसके अलावा अप्लाई करने वालों के पास भारी मोटर वाहन या परिवहन वाहन या हल्के मोटर वाहन और मोटर साइकिल चलाने का 03 वर्ष का अनुभव होना चाहिए। उम्मीदवार जो भी कांस्टेबल के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन कर रहे हैं, उनकी आयुसीमा 21 वर्ष से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

अप्लाई करने के लिए केवल चार दिन हैं बाकी

CISF की इस भर्ती प्रक्रिया के लिए आवेदन 23 जनवरी से ही शुरू हो चुकी हैं। इसके लिए आवेदन करने की आखिरी डेट 22 फरवरी है। आज 19 फरवरी है यानी इस हिसाब से देखें तो इस भर्ती में आवेदन करने के लिए आपके पास केवल चार दिन बाकी हैं। भर्ती परीक्षा को OMR शीट या कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट के जरिए ली जाएगी। इसके बाद मेडिकल टेस्ट भी होगा। इसके तहत नौकरी पाने वालों को पे मैट्रिक्स लेवल-3 के तहत 21,700 से 69,100 रुपये प्रति महीने के हिसाब से सैलरी दी जाएगी।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।