Get App

JEE Advanced Result 2022: जेईई एडवांस्ड में टॉप करने वाले आर के शिशिर कितने घंटे पढ़ाई करते थे? खुद बताया सफलता का राज

आईआईटी बॉम्बे जोन के आर. के. शिशिर (RK Shishir) ने जेईई एडवांस्ड में टॉप किया है। परीक्षा आयोजित कराने वाले आईआईटी बॉम्बे के अनुसार, शिशिर को 360 में से 314 अंक मिले हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 11, 2022 पर 4:21 PM
JEE Advanced Result 2022: जेईई एडवांस्ड में टॉप करने वाले आर के शिशिर कितने घंटे पढ़ाई करते थे? खुद बताया सफलता का राज
शिशिर लगातार मेहनत कर रहे थे, लेकिन उनका दावा है कि उन्होंने कभी लगातार 12-14 घंटे पढ़ाई में नहीं लगाए

JEE Advanced Result 2022: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) बॉम्बे ने आखिरकार रविवार को जेईई एडवांस्ड का रिजल्ट (JEE Advanced 2022 Result) जारी कर दिया। इसके अलावा इस साल के IIT JEE टॉपर्स की लिस्ट भी जारी कर दी गई है। आईआईटी बॉम्बे जोन के आर. के. शिशिर (RK Shishir) ने जेईई एडवांस्ड में टॉप किया है। परीक्षा आयोजित कराने वाले आईआईटी बॉम्बे के अनुसार, शिशिर को 360 में से 314 अंक मिले हैं।

वहीं, महिलाओं में दिल्ली जोन की तनिष्का काबरा 277 अंकों के साथ शीर्ष स्थान पर रहीं। तनिष्का ने 360 में से 277 मार्क्स के साथ कॉमन रैंक लिस्ट (CRL) में 16वां स्थान प्राप्त किया है। इस परीक्षा में 1.5 लाख से अधिक अभ्यर्थी बैठे थे और 40,000 से ज्यादा परीक्षार्थियों ने सफलता प्राप्त की है।

ये भी पढ़ें- ED Raid: मोबाइल गेमिंग ऐप धोखाधड़ी मामले में कोलकाता का कारोबारी फरार, 17.32 करोड़ रुपये नकदी जब्त

आईआईटी बॉम्बे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि कुल अंकों की गणना गणित, भौतिक विज्ञान और रसायन विज्ञान में हासिल अंकों के योग के तौर पर की जाती है। उम्मीदवारों को परीक्षा पास करने के लिए आवश्यक कुल अंकों के साथ ही हर विषय में पास होने योग्य अंक लाने होते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें