बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान ने आज 14 मार्च को अपना 60वां बर्थडे मना रहे हैं। आमिर ने अपने करियर के दौरान कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है। अपने दमदार एक्टिंग से उन्होंने दर्शकों के दिल में एक खास जगह बनाई है। वहीं आमिर खान अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ अपनी प्रर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहते हैं। हाल ही में आमिर खान ने ‘मिस्ट्री गर्ल’ गौरी संग अपने रिलेशनशिप को कंफर्म कर दिया है। जानकारी के मुताबिक एक्टर की रूमर्ड गर्लफ्रेंड बैंगलुरु से ताल्लुक रखती हैं।
बता दें इससे पहले आमिर खान दो शादियां कर चुके हैं। पहली शादी उन्होंने रीना दत्ता से की थी लेकिन बाद में दोनों अलग हो गए। दूसरी शादी उन्होंने किरण राव से की, हालांकि यह रिश्ता भी ज्यादा समय तक नहीं चला। इसके अलावा भी एक्टर का नाम कई एक्ट्रेस के साथ जुड़ चुका है। आइए जानते हैं मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर का नाम का किन-किन एक्ट्रेस के साथ जुड़ चुका है।
इन एक्ट्रेस को डेट कर चुके हैं आमिर
आमिर खान का नाम कई बार अलग-अलग एक्ट्रेसेस और हस्तियों से जुड़ा है। एक समय ऐसा भी था जब आमिर खान और ममता कुलकर्णी के अफेयर की काफी चर्चाएं थीं। कहा जाता है कि उनकी नजदीकियां एक फिल्म की शूटिंग के दौरान बढ़ीं, लेकिन यह रिश्ता ज्यादा नहीं चला। हालांकि दोनों ने कभी इस रिश्ते को सार्वजनिक रूप से स्वीकार नहीं किया था।
लिस्ट में ये नाम भी शामिल!
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आमिर और पूजा भट्ट एक-दूसरे के साथ रिलेशनसिप में थे, लेकिन दोनों का यह रिश्ता ज्यादा नहीं चल पाया था और दोनों अलग हो गए। इसके अलावा, ब्रिटिश पत्रकार जेसिका हाइन्स के साथ भी आमिर का नाम जुड़ा था। इस खबर ने उस वक्त काफी सुर्खियां बटोरी थीं, हालांकि आमिर ने इस पर कभी खुलकर बात नहीं की। आमिर खान का नाम फिल्म 'लगान' की को-एक्ट्रेस रैचेल शैली से भी जुड़ा था। दोनों का यह रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं चला और वे अलग हो गए।
फातिमा के साथ भी जुड़ा था नाम
आमिर खान का नाम 'दंगल' एक्ट्रेस फातिमा सना शेख के साथ भी जोड़ा गया था। बताया जाता है कि दंगल फिल्म में काम करते समय दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं थी। फातिमा सना शेख उम्र में आमिर से 26 साल छोटी हैं। इस रिश्ते के बारे में दोनों ने किसी ने भी कभी कोई बयान नहीं दिया लेकिन इनके अफेयर की चर्चा खूब हुई थी।