इस साल बॉलीवुड (Bollywood) की कुछ चुनिंदा फिल्में (Bollywood Movie 2022) ही हैं, जो इस साल बॉक्स ऑफिस (Box Office Collection 2022) पर कमाल कर पाईं। इस लिस्ट में बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्में भी शामिल हैं। यह साल अक्षय कुमार के लिए पिछले एक दशक में सबसे खराब रहा है। अभिनेता की 2022 में बॉक्स ऑफिस पर लगातार 4 फिल्में असफल (Akshay Kumar Movie) रहीं। इससे पहले अक्षय कुमार ने साल 2021 में भी अपनी फिल्मों से फैंस को निराश किया था।
क्यों फ्लॉप हो रही हैं फिल्में?
फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर बृजेश टंडन (Film Distributor Brijesh Tandon) ने कहा, "इस साल कंटेंट अच्छा नहीं था। अक्षय कुमार पहले अच्छे कंटेंट ढूंढते थे और तब जाकर फिल्में करते थे। अब वह एक के बाद एक फिल्में रिलीज कर रहे हैं। जब आप बहुत सारी फिल्में करते हैं, तो गुणवत्ता वाली फिल्में देना मुश्किल होता है और आप कमजोर कहानियों के साथ ओवर एक्सपोज हो जाते हैं।" टंडन ने कहा कि कुमार की इस साल रिलीज हुई सभी चार फिल्मों की एडवांस बुकिंग कमजोर रही है।
ये चारों फिल्में सम्राट पृथ्वीराज (Samrat Prithviraj), बच्चन पांडे (Bachchan Pandey), रक्षा बंधन (Raksha Bandhan) और राम सेतु (Ram Setu) थीं। कुछ एक्सपर्ट का मानना है कि कोरोना महामारी की वजह से भी अक्षय कुमार की फिल्में नहीं चल पाईं। साथ ही OTT भी बॉलीवुड को कड़ी टक्कर दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि पहले दर्शक सिनेमाघरों पर ही निर्भर थे, लेकिन OTT प्लेफॉर्म के आने के बाद अब ऐसा नहीं है।
फिल्में नहीं चलने पर अक्षय कुमार ने दिया बयान
अक्षय कुमार ने हाल ही में एक प्रेस कॉन्फेंस में कहा कि अगर उनकी फिल्में नहीं चल रही हैं, तो यह उनकी गलती है। कुमार ने कहा था, "मुझे यह समझना होगा कि दर्शक क्या चाहते हैं। मैं बदलाव करना चाहता हूं। मैं अपने काम करने के तरीके को बदलना चाहता हूं और सोचना चाहता हूं कि मुझे किस तरह की फिल्में करनी चाहिए।" फिलहाल, कुमार को भेजे गए मैसेज का कोई जवाब नहीं आया।
मीडिया कंसल्टिंग फर्म ऑरमैक्स मीडिया (Ormax Media) के एक पार्टनर गौतम जैन ने कहा कि हाल ही में अक्षय कुमार की फिल्मों को दर्शकों द्वारा पसंद नहीं की जाने का मुख्य कारण कंटेंट है। उनकी पिछली चार फिल्मों की OPR (Ormax Power Rating) 60 से कम थी।
ऑरमैक्स पावर रेटिंग (OPR) 0-100 के पैमाने पर एक स्कोर है जो दर्शाता है कि दर्शकों द्वारा फिल्म को कितना पसंद किया गया है। जैन ने कहा कि अगर इसकी तुलना 2019 के बाद की फिल्म रिलीज से की जाए, तो उनमें से ज्यादातर 60 से ऊपर थीं, यह दर्शाता है कि दर्शकों को पहले कुमार की कंटेंट पसंद आई।