Ameen Sayani Death: रेडियो सुनने का शौक रखने वालों के कानों में एक आवाज (Radio Voice) हमेशा के लिए दर्ज है। ये आवाज है 'नमस्कार बहनों और भाइयों, मैं आपका दोस्त अमीन सायानी बोल रहा हूं।' कार्यक्रम ‘बिनाका गीतमाला’ (Binaca Geetmala) प्रेजेंट करने वाले अमीन सयानी (Ameen Sayani Show) से जब भी कोई पूछता कि ये आवाज क्या गॉड गिफ्ट है? तो कहते कि सच कहूं तो मेरी आवाज बेहद खराब रही है बस मेरी कोशिश यही रहती है कि दिल से दिल की बात दिल तक पहुंचा सकूं। बस उसी में मैं कामयाब हो गया। उनका जन्म 21 दिसंबर, 1932 को मुंबई में हुआ था।