क्या है वो मामला जिसमें सोनू सूद के खिलाफ जारी हुआ अरेस्ट वारंट, कोर्ट ने गिरफ्तार कर पेश करने के दिए आदेश

बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर्स में से एक सोनू सूद के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ है। लुधियाना की अदालत ने एक्टर के खिलाफ ये वारंट जारी किया है। पैसों से जुड़े के मामले में अदालत में आकर गवाही ना देने पर अरेस्ट वारंट जारी किया गया है। यहां जानें पूरा मामला

अपडेटेड Feb 07, 2025 पर 12:29 PM
Story continues below Advertisement
बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है

Soun Sood: बॉलीवुड के फेमस एक्टर सोनू सूद के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। ये वारंट पंजाब की एक अदालत ने जारी किया है। जानकारी के मुताबिक एक्टर को 10 लाख रुपये की धोखाधड़ी से जुड़े इस मामले में गवाही के लिए बुलाया गया था। हालांकि कई समन के बावजूद अभिनेता गवाही देने के लिए नहीं पहुंचे थे, जिसके बाद अदालत ने उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। वहीं अब इस मामले में अब अगली सुनवाई 10 फरवरी को होगी।

इस मामले में जारी हुआ वारंट

बता दें कि सोनू सूद को जिस मामले में पंजाब की एक अदालत ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है, वो 10 लाख रुपये की धोखाधड़ी के मामले से जुड़ा हुआ है। समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, लुधियाना के एक वकील राजेश खन्ना ने मोहित शुक्ला नामक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। मामले में वकील राजेश खन्ना ने आरोप लगाया है कि उन्हें नकली रिजिका सिक्के में निवेश करने का लालच दिया गया था। इसी शिकायत के तहत सोनू सूद को गवाही देने के लिए अदालत में तलब किया गया था।


कोर्ट ने दिया ये आदेश

सोनू सूद को गवाही देने के लिए कोर्ट में बुलाया गया था। बार-बार समन भेजने के बावजूद सोनू सूद गवाही देने के लिए अदालत में पेश नहीं हुए तो न्यायिक मजिस्ट्रेट रमनप्रीत कौर ने उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया। अदालत के आदेश में कहा कि, "सोनू सूद को विधिवत समन या वारंट जारी किया गया है लेकिन वह कोर्ट में अभी तक उपस्थित नहीं हुए हैं। इसलिए पुलिस को ये आदेश दिया जाता है कि आप उक्त सोनू सूद को गिरफ्तार करें और अदालत के सामने पेश करें।"

 

कोर्ट में पेश होने का निर्देश

जानकारी के मुताबिक एक्टर के गिरफ्तारी वारंट को मुंबई के अंधेरी पुलिस स्टेशन को भेजा गया है, जिसमें उन्हें अभिनेता को गिरफ्तार करने और कोर्ट में पेश करने का निर्देश दिया गया है। हालांकि, गिरफ्तारी वारंट को लेकर अभी तक अभिनेता और न ही उनकी टीम ने मामले या गिरफ्तारी वारंट के संबंध में कोई बयान जारी किया है।

'सलमान खान ने मेरे मुंह पर बंद किया था दरवाजा...' ममता कुलकर्णी ने शेयर किया 'करण अर्जुन' की शूटिंग के समय का हैरान करने वाला किस्सा

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Feb 07, 2025 12:29 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।