'सलमान खान ने मेरे मुंह पर बंद किया था दरवाजा...' ममता कुलकर्णी ने शेयर किया 'करण अर्जुन' की शूटिंग के समय का हैरान करने वाला किस्सा

Mamta Kulkarni: फेसम एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं। ममता कुलकर्णी ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू फिल्म 'करण अर्जुन' की शूटिंग के दौरान का किस्सा शेयर किया। एक्ट्रेस ने बताया फिल्म की शूटिंग के दौरान एक बार सलमान ने उनके मुंह पर दरवाजा बंद कर दिया था

अपडेटेड Feb 07, 2025 पर 8:34 AM
Story continues below Advertisement
ममता कुलकर्णी ने खुलासा किया कि कैसे शाहरुख और सलमान ने एक बार उनका मजाक उड़ाया था

बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी ने करीब 14 साल तक फिल्मों में काम किया और अपनी दमदार एक्टिंग से दर्शकों के दिलों में अपनी एक खास जगह बनाई। अपने करियर के दौरान एक्ट्रेस ने करीब 40 फिल्मों में काम किया। 90 के दशक में एक्ट्रेस ने अक्षय कुमार, सैफ अली खान, सलमान खान और शाहरुख खान जैसे बड़े सितारों के साथ काम किया। करण-अर्जुन फिल्म ममता कुलकर्णी की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक है। 1995 में रिलीज हुई इस फिल्म में ममता, सलमान खान, काजोल और शाहरुख खान के साथ मूख्य भूमिका निभाई थी।

इस फिल्म के सभी गाने भी सुपरहिट रहे, खासकर 'भंगड़ा पाले' गाना दर्शकों को ज्यादा पसंद आया। इस गाने की शूटिंग से जुड़ा एक किस्सा चर्चा में आया था, जिसमें कहा गया कि एक्ट्रेस ने सेट पर सलमान और शाहरुख को डांट लगाई थी। हाल ही में एक इटरव्यू में ममता ने खुलासा किया कि कैसे शाहरुख और सलमान ने एक बार उनका मजाक उड़ाया और उनके सामने दरवाजा बंद कर दिया।

ममता कुलकर्णी ने क्या कहा


फिल्म 'करण अर्जुन' की शूटिंग से जुड़ा एक पुराना किस्सा काफी समय से चर्चा में था, जिसमें कहा जाता था कि ममता कुलकर्णी ने शाहरुख खान और सलमान खान पर गुस्सा किया था। हाल ही में इंडिया टीवी से से बातचीत के दौरान जब ममता से इस बारे में पूछा गया, तो उन्होंने साफ किया कि ऐसा कुछ नहीं हुआ था। ममता ने बताया, "मैंने उन पर चिल्लाया ही नहीं।" उन्होंने कहा कि फिल्म के कोरियोग्राफर चिन्नी प्रकाश शूटिंग करवा रहे थे। शाहरुख और सलमान पहले से सेट पर थे, जबकि वह अपने कमरे में इंतजार कर रही थीं। करीब डेढ़ घंटे बाद कोरियोग्राफर के असिस्टेंट ने आकर उन्हें बुलाया।

सलमान और शाहरुख हंस रहे थे

ममता ने आगे कहा, "फिर मैं ऊपर चली गई। जब मैं सीढ़ियां चढ़कर ऊपर जा रही थी तभी सलमान और शाहरुख दोनों मेरे पास से गुजरे और वे हंसने लगे। मैं चुप रही। शाम के करीब 8 बजे जब वे कोरियोग्राफर चिन्नी प्रकाश के पास पहुंचीं, तो उन्होंने बताया कि उन्हें एक खास स्टेप अकेले करना होगा।' ममता यह सुनकर हैरान रह गईं और सोचने लगीं कि आखिर उन्हें अकेले यह स्टेप क्यों करना है।

एक ही टेक में पूरा किया सीन

ममता कुलकर्णी ने आगे कहा कि अगली सुबह उनका पहला सीन था, जो बिना किसी रीटेक के ओके हो गया। जब उन्होंने आसपास देखा, तो शाहरुख और सलमान झाड़ियों के पीछे से उन्हें देख रहे थे और हंस रहे थे। इसके बाद दोनों का एक डांस सीन था, जिसमें उन्हें 5,000 लोगों के बीच घुटनों के बल एक स्टेप करना था। इस सीन को सही करने में उन्हें कई रीटेक लगे। आखिरकार, डायरेक्टर ने शूटिंग पैकअप करने का फैसला किया।

हम सब अपने-अपने कमरों में भाग गए। मुझे पता था कि उन्होंने कल शाम मेरे साथ मजाक किया था। मैं उन्हें कोरियोग्राफर से सारे स्टेप मुझे सौंपने का मौका नहीं देना चाहती थी। इसलिए जब वे दौड़े, तो मैं भी दौड़ पड़ी। जैसे ही मैं वहां पहुंची, सलमान ने मुझे रोक लिया और मेरे सामने दरवाजा बंद कर दिया। बस यही हुआ। ममता ने यह भी बताया कि दोनों सुपरस्टार में से सलमान बहुत शरारती हैं।

आध्यात्म की राह पर ममता

ममता कुलकर्णी ने आध्यात्म का रास्ता अपना कर सबको चौंका दिया। महाकुंभ 2025 के दौरान किन्नर अखाड़े ने ममता कुलकर्णी को महामंडलेश्वर की उपाधि दी और उसके बाद काफी विवाद हुआ। महामंडलेश्वर की उपाधि मिलने के सात दिनों के बाद उनसे ये पद छीन लिया गया। ममता कुलकर्णी के अतीत का जिक्र कर कई साधु-संतो ने एक्ट्रेस का विरोध किया और उन्हें बाद में पद से हटा दिया गया।

OTT Release: इस वीकेंड नहीं थमेगा एंटरटेनमेंट का सिलसिला, OTT पर स्ट्रीम होगी ये जबरदस्त फिल्में-सीरीज

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Feb 07, 2025 8:31 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।