OTT Releases This Week: फरवरी का पहला हफ्ता एंटरटेनमेंट के लिए ओटीटी लवर्स के लिए काफी खास होने वाला है। अगर आप अपने पार्टनर या दोस्तों के साथ अच्छा समय बिताना चाहते हैं, तो ओटीटी पर नई फिल्में और वेब सीरीज देखना एक शानदार आइडिया हो सकता है। इस हफ्ते ओटीटी पर रोमांस, थ्रिलर, ड्रामा और एक्शन से भरपूर कई बड़ी फिल्में और वेब सीरीज रिलीज हो रही हैं।
आइए जानते हैं इस हफ्ते इस हफ्ते जी5, डिज्नी+ हॉटस्टार, प्राइम वीडियो और नेटफ्लिक्स पर कौन-कौन सी फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होने वाली है।
ऑस्कर में नॉमिनेशन मिलने के बाद फिल्म 'अनुजा' काफी चर्चा में है। कई फिल्म फेस्टिवल में लोगों को इंप्रेस करने के बाद अब यह फिल्म ओटीटी पर रिलीज हो गई है। यह एक फिल्म लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म है, जिसकी कहानी एक 9 साल की बच्ची के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक गारमेंट फैक्ट्री में काम करती है। इस फिल्म को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।
बोमन ईरानी, अविनाश तिवारी और श्रेया चौधरी की स्टारर फिल्म 'द मेहता बॉयज' ओटीटी पर रिलीज होने के लिए तैयार है। इस फिल्म की खास बात यह है कि इस फिल्म से बोमन ईरानी डायरेक्शन की दुनिया में कदम रख रहे हैं, जो 7 फरवरी को प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी। 'द मेहता बॉयज' एक इमोशनल कहानी है, जो पिता और बेटे के रिश्ते को दिखाती है।
सान्या मल्होत्रा की नई फिल्म 'मिसेज' 7 फरवरी को जी5 पर रिलीज होने जा रही है। यह फिल्म 2021 की मलयालम फिल्म 'द ग्रेट इंडियन किचन' की आधिकारिक रीमेक है। कहानी एक डांसर ऋचा की है, जिसकी शादी डॉक्टर दिवाकर से होती है। शादी के बाद वह पत्नी के पारंपरिक जिम्मेदारियों और अपने सपनों के बीच तालमेल बैठाने के लिए संघर्ष करती है। इस फिल्म में सान्या मल्होत्रा और निशांत दहिया मुख्य भूमिकाओं में हैं।
द ग्रेटेस्ट राइवलरी: इंडिया वर्सेज पाकिस्तान
क्रिकेट प्रेमियों के लिए ये हफ्ता काफी अच्छा रहने वाला है। इस हफ्ते एक खास डॉक्यूमेंट्री 'द ग्रेटेस्ट राइवलरी: इंडिया वर्सेज पाकिस्तान' रिलीज होने वाली है। यह मोस्टअवेटेड डॉक्यूमेंट्री 7 फरवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही है। यह सीरीज भारत और पाकिस्तान के बीच कड़े मुकाबले को करीब से दिखाएगी। इसमें वीरेंद्र सहवाग, सौरव गांगुली और शोएब अख्तर जैसे दिग्गज खिलाड़ी अपने अनुभव और मजेदार किस्से शेयर करेंगे।
रवि प्रकाश स्टारर 'कोबाली' एक तेलुगु क्राइम-रिवेंज वेब सीरीज है। यह वेब सीरीज डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हो चुकी है। इसके ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही इस फिल्म का फैंस काफी बेसब्री से इंचजार कर रहे थे। इसकी कहानी दो परिवारों के बीच बदला और लालच की कहानी को दिखाती है। जैसे-जैसे सीरीज आगे बढ़ती है इसमें तनाव बढ़ता है और कुछ छुपे हुए राज भी सामने आते हैं।