Udit Narayan: बॉलीवुड के फेमस सिंगर उदित नारायण इन दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं। सुर्खियों में बने रहने की वजह हाल ही वायरल हुआ उनका एक वीडियो है, जिसमें सिंगर लाइव कॉन्सर्ट के दौरान एक महिला फैन के लिप पर किस कर लिया था। जिसके बाद से एक्टर की काफी आलोचना हो रही थी।
अभी ये किस्सा खत्म भी नहीं हुआ था कि सिंगर का एक और वीडियो सामने आ गया है। इस वीडियो में भी वो अपनी महिला फैन को किस करते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं एक पुराने वीडियो में उदित नारायण ने मंच पर श्रेया घोषाल और अलका याग्निक को भी अचानक से 'किस' कर लिया था।
उदित नारायण का एक पुराना वीडियो वायरल
सिंगर उदित नारायण को हाल ही में एक महिला फैन को किस करने पर काफी आलोचना झेलनी पड़ रही थी। इसी बीच उदित नारायण का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहा है कि एक महिला फोटो खिंचने के लिए उदित नारायण को अपने पास बुलाती है। फिर उदित पहले उस महिला के गाल पर किस करते हैं फिर उसके लिप्स पर किस कर लेते हैं। इस वीडियो के वायरल होने के बाद से एक बार फिर से सिंगर को ट्रोल किया जा रहा है।
उदित नारायण के वीडियो पर सोशल मीडिया पर तरह-तरह की रिएक्शन दे रहे हैं। कुछ लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'भाई ये तो बहुत आगे निकल गए।' दूसरे ने मजाक में कहा, 'यहां मामला फिसल गया।' एक और यूजर ने लिखा, 'वाह ये तो ठरकी है भाई।' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'वह एक सीरियल जुनूनी अपराधी है।' वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, 'सीरियल किसर इमरान हाशमी।'
लाइव कॉन्सर्ट में उदित ने महिला को किया किस
सबसे पहले बात करते हैं सिंगर के हाल ही में लाइव कॉन्सर्ट में वायरल हुए वीडियो के बारे में। उदित नारायण एक लाइव कॉन्सर्ट में "टिप टिप बरसा पानी" गाने पर परफॉर्म कर रहे थे, तभी कुछ महिला फैंस उनके साथ सेल्फी लेने स्टेज के पास आईं। फोटो खिंचवाने के दौरान सिंगर ने एक महिला फैन को अचानक किस कर दिया। जिस पर काफी विवाद खड़ा हो गया है। सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल होने के बाद सिंगर ने इस पर कहा कि हम लोग ऐसे नहीं हैं, हम सभ्य लोग हैं। कॉन्सर्ट के दौरान कोई गले लगता है, कोई हाथ चूमता है। ये सब दीवानगी होती है। उसे इतना ध्यान नहीं देना चाहिए।"