बिग बॉस ओटीटी 2 अब अपने दर्शकों को एंटरटेन करने का पूरा इंतजाम कर चुका है। एंटरटेनमेंट के डबल डोज के लिए आपको 12 कंटेस्टेंट आपस में भिड़ते हुए दिखाई देंगे। शो की प्रमोशन के दौरान भी ये जिक्र बार-बार किया गया कि इस बार जनता के हाथ में ज्यादातर फैसले होंगे।17 जून को शुरू हुए इस शो का एक दिन के भीतर ही पहला एविक्शन भी हो गया है। बिग बॉस के इतिहास में पहली बार कोई कंटेस्टेंट 24 घंटे पूरे होने से पहले ही घर से बेघर हो गया है। ये हैं सोशल मीडिया के सुपरस्टार पुनीत।
