बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता वरुण धवन इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'बेबी जॉन' को लेकर चर्चाओं में हैं। वह इस फिल्म के प्रमोशन में जी-जान से जुटे हुए हैं। फिल्म की रिलीज से पहले वरुण धवन का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। एक मीडिया इवेंट में वरुण धवन ने देश के गृहमंत्री अमित शाह के सामने ऐसी बातें कहीं, जिसका वीडियो वायरल हो गया।
बता दें कि अमित शाह, शनिवार को 'एजेंडा आजतक कॉन्क्लेव' कार्यक्रम में शामिल हुए थे। इस प्रोग्राम में केंद्रीय गृह मंत्री से कई दिलचस्प प्रश्न पूछे गए। इस बातचीत का सबसे रोचक सवाल भगवान राम और रावण के बीच का अंतर था। इस सवाल पर अमित शाह के उत्तर ने सबका ध्यान खींचा। अमित शाह के उत्तर को सुनकर वरुण भी उनकी प्रशंसा करने से खुद को रोक नहीं पाए।
दरअसल, कार्यक्रम में वरुण ने रिपोर्टर की तरह सवाल पूछे, जिसपर अमित शाह ने मजाकिया तरीके से कहा कि उन्हें पत्रकार नहीं बनना चाहिए। इसपर वरुण मुस्कुराते हुए गृहमंत्री अमित शाह से पूछा, "भगवान राम और रावण के बीच में सबसे बड़ा अंतर क्या था?" वरुण के इस सवाल का जवाब देते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि, 'कुछ लोग अपना काम यानि ड्यूटी को धर्म से तय करते हैं। धर्म को देखकर वो यह तय करते हैं कि मुझे कौन से काम करने हैं और कौन से काम नहीं करने है। वहीं कुछ लोग अपने सुविधा और इंटरेस्ट के हिसाब से अपने धर्म को तय करते हैं। राम और रावण में यही अंतर है। रावण ने धर्म को अपने इंटरेस्ट के हिसाब से बदलने का प्रयास किया।'
जब अमित शाह को कहा हनुमान
वरुण ने इसपर कहा कि रावण को अपने ज्ञान का अहंकार था, जबकि भगवान राम को अहंकार का ज्ञान था। अंत में वरुण ने गृह मंत्री की प्रशंसा करते हुए कहा कि कुछ लोग आपको राजनीति का चाणक्य मानते हैं, पर मैं आपको देश का 'हनुमान' मानता हूं, जो निस्वार्थ भाव से देश की सेवा कर रहे हैं। वरुण धवन के इस बात पर खुद गृह मंत्री भी हंस दिए। वरुण और अमित शाह के बीच हुए इस बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
बेबी जॉन में नजर आएंगे वरुण
वरुण धवन की फिल्म बेबी जॉन 25 दिसंबर क्रिसमस के दिन सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म में कीर्ति सुरेश, वरुण धवन और वामिका गब्बी मुख्य भूमिका में हैं। यह फिल्ल तमिल फिल्म थेरी की हिंदी रीमेक हैं