दिग्गज अभिनेत्री श्रीदेवी की मौत 24 फरवरी 2018 को हुई थी। उनकी अचानक हुई इस मौत से हर कोई काफी हैरान था। अर्जुन कपूर से लेकर जाह्नवी कपूर अक्सर श्रीदेवी के साथ बिताए कुछ खास पलों का जिक्र करते रहते हैं। अब बोनी कपूर ने अपनी पत्नी की सख्त डायट के बारे में बताया। श्रीदेवी के अक्सर ब्लैक आउट होने की भी बात कही। हाल ही में बोनी कपूर ने The New Indian को दिए एक इंटरव्यू में अपनी पत्नी की असामयिक मौत के बारे में खुलकर बताया। उन्होंने इसे बेहद खौफनाक एक्सीडेंट कहा।
बोनी कपूर कहते हैं ये कोई नैचुरल डेथ नहीं बल्कि एक एक्सीडेंट था। मैंने इस पर कभी इसलिए बात नहीं की क्योंकि जब इस मामले की छानबीन की जा रही थी तो मुझसे लगभग 24-48 घंटों तक लगातार पूछताछ हुई। ऑफिसर्स ने तो यहां तक कह दिया था कि हमें इस प्रोसेस से गुजरना पड़ेगा क्योंकि इंडियन मीडिया की ओर से काफी ज्यादा प्रेशर है। बाद में ऑफिसर्स को भी पता लग गया कि उनकी मौत के पीछे कोई बड़ी साजिश नहीं थी। मुझे तरह-तरह के टेस्टों से होकर गुजरना पड़ा जिसमें लाई डिटेक्टर टेस्ट तक शामिल था। बाद में जो रिपोर्ट आई उसमें भी साफ-साफ लिखा था कि ये एक एक्सीडेंट है।
नागार्जुन ने बताया था फिल्म सेट पर हुए हादसे के बारे में
बोनी कपूर ने आगे श्रीदेवी की सख्त डायट का भी जिक्र किया। कहते हैं कि वो हमेशा अच्छा दिखना चाहती थीं इसलिए खुद को भूखा भी रखती थीं। वो हमेशा अच्छी शेप में रहना चाहती थीं ताकि वो स्क्रीन पर भी अच्छी दिख सकें। जबसे उनकी मुझसे शादी हुई थी कई बार मैंने उन्हें ब्लैकआउट होते देखा। डॉक्टर भी कहते कि उन्हें लो बीपी का इश्यू है। बोनी कपूर ने फिल्म सेट पर हुई ऐसी ही एक और घटना का जिक्र किया। कहते हैं कि श्रीदेवी के को-स्टार नागार्जुन ने उनकी मौत के बाद एक किस्से का जिक्र किया था। नागार्जुन का कहना था कि एक बार श्रीदेवी किसी फिल्म के लिए काम कर रही थीं और उस दौरान क्रैश डायट पर थीं। तभी एक दिन वो बाथरूम में गिर गईं और उनके दांत टूट गए।
श्रीदेवी की मौत दुबई में एक बाथरूम में पानी के टब में डूबने से हुई थी। उनकी आखिरी फिल्म मॉम थी जिसमें वो देवकी सबरवाल की भूमिका में दिखाई दी थीं। फिल्म में उनके रोल के लिए उन्हें नेशनल फिल्म अवॉर्ड से भी नवाजा गया था। 2017 में रिलीज हुई इस क्राइम थ्रिलर को रवि उद्यावर ने डायरेक्ट किया था। इस फिल्म में श्रीदेवी के अलावा नवाजुद्दीन सिद्दीकी से लेकर अक्षय खन्ना भी मुख्य भूमिका में थे।