Diljit Dosanjh: पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ, इन दिनों देश भर में दिल-लुमिनाती टूर को लेकर चर्चा में हैं। एक तरफ इनके शो में हजारों की संख्या में फैंस जुट रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ इस शो के वीडियो भी खूब वायरल हो रहे हैं। पंजाबी सिंगर इन दिनों भारत के तमाम शहरों में अपने शोज कर रहे हैं। वहीं बीते रविवार को दिलजीत ने मध्यप्रदेश के इंदौर में अपना शो किया। इंदौर में किए गए शो का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल है। इस वीडियो में दिलजीत, इंदौर के मशहूर शायर राहत इंदौरी का शेर पढ़ते हुए नजर आ रहे हैं।
इंदौर में हुए अपने शो के दौरान दिलजीत दोसांझ ने रात इंदौरी का एक शेर पढ़ा, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल है। इस गजल में पंजाबी सिंगर ने कहा कि, "अगर खिलाफ हैं होने दो, जान थोड़ी है। ये सब धुआं है, आसमान थोड़ी है। सभी का खून है शामिल यहां की मिट्टी में किसी के बाप का हिंदुस्तान थोड़ी है।" इस शेर के माध्यम से दिलजीत ने एकता और राष्ट्रीयता का संदेश दिया, यह बताते हुए कि यह देश सभी की कुर्बानियों का नतीजा है और किसी एक का इसपर अधिकार नहीं है।
बजरंग दल ने किया था विरोध
बता दें कि दिलजीत का ये शेर पढ़ना, बजरंग दल को एक जवाब के तौर पर देखा जा रहा है। इंदौर में दिलजीत के शो के एक दिन पहले बजरंग दल ने कार्यक्रम के खिलाफ पुलिस से शिकायत की थी। उन्होंने गायक पर पहले राष्ट्रविरोधी टिप्पणी करने का आरोप लगाया और उसके शो के खिलाफ विरोध किया। बजरंग दल का कहना था कि, "दिलजीत ने किसानों के विरोध प्रदर्शन के दौरान कई बार राष्ट्रविरोधी टिप्पणियां की हैं और वह खालिस्तान का समर्थक भी है। हम मां अहिल्या की नगरी में ऐसे व्यक्ति को कार्यक्रम करने नहीं होने देंगे।"
गौरतलब है कि इंदौर के फेमस शायर राहत इंदौरी का निधन साल 2020 में हो गया था। राहत इंदौरी के ही शेर को दिलजीत ने अपने शो में सुनाया था। राहत इंदौरी के जिस शायरी को दिलजीत ने सुनाया था, वो पिछले कुछ सालों से काफी फेमस है। हाल ही में उसे और लोकप्रियता तब मिली, जब नागरिकता (संशोधन) अधिनियम और अखिल भारतीय राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) के खिलाफ विरोध करने वालों के लिए एक नारा बन गई।