Diljit Dosanjh Dil-Luminati Tour: सिर्फ 6 मिनट में बिक गए दिलजीत दोसांझ के दिल्ली-जयपुर शो के टिकट, Zomato पर भड़के फैंस

Diljit Dosanjh Dil-Luminati Tour: कनाडा, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में धूम मचाने के बाद मशहूर पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ अब भारत में भी 'दिल-लुमिनाती टूर 2024' का जादू लेकर आने वाले हैं। दिल्ली और जयपुर में होने वाले इस शो के लिए टिकटों की होड़ मच गई है

अपडेटेड Oct 09, 2024 पर 9:45 PM
Story continues below Advertisement
Diljit Dosanjh Dil-Luminati Tour: दिलजीत दोसांझ के शो के लिए टिकटों की बिक्री बुधवार दोपहर 2 बजे Zomato Live पर शुरू हुई

Diljit Dosanjh Dil-Luminati Tour Tickets: पंजाबी सुपरस्टार दिलजीत दोसांझ ने अपने बहुप्रतीक्षित 'दिल-लुमिनाती टूर 2024' में जयपुर और दिल्ली में दो और शो जोड़कर अपने प्रशंसकों को रोमांचित कर दिया है। यह टूर भारत में 26 अक्टूबर, 2024 को शुरू होने वाला है। उन्होंने पहले घोषणा की थी कि इन नए शेड्यूल किए गए शो के लिए टिकट बुधवार, 9 अक्टूबर को दोपहर 2 बजे से Zomato Live के माध्यम से उपलब्ध होंगे। हालांकि, इसकी बिक्री शुरू होते ही महज 6 मिनट में ही सभी टिकट बिक गए। सोशल मीडिया पर तमाम फैंस ने टिकट नहीं मिलने की वजह से निराशा व्यक्त की है।

दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) 3 नवंबर को जयपुर में परफॉर्म करने वाले हैं। जबकि दिल्ली में वह 26 अक्टूबर को जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में मंच संभालेंगे। इसके अलावा फैंस की भारी मांग के बाद सिंगर ने 27 अक्टूबर को एक एक्स्ट्रा शो जोड़ा है। टिकट जारी होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे फैंस आश्चर्यचकित रह गए, क्योंकि सीटें तुरंत ही बुक हो गईं। इससे कई लोगों को बहुप्रतीक्षित संगीत समारोह के लिए टिकट पाने के लिए संघर्ष करना पड़ा।

6 मिनट में 12 हजार रुपये वाली सभी सीटें बुक


आम जनता के लिए टिकटों की बिक्री बुधवार यानी 9 अक्टूबर को दोपहर 2 बजे शुरू हुई। मात्र छह मिनट के भीतर बाईं और दाईं ओर की 11,999 रुपये की कीमत वाले गोल्ड (स्टैंडिंग) टिकट और 19,999 रुपये की कीमत वाले फैन पिट (स्टैंडिंग) टिकट दोपहर 2:06 बजे तक पूरी तरह बिक गए। आश्चर्यजनक बात यह है कि जब दिल्ली और जयपुर शो के लिए टिकट बिक्री शुरू हुई, तो दिल्ली शो के लिए 2,499 रुपये की कीमत वाले सिल्वर (सीटेड) टिकटों की एक अतिरिक्त कैटेगरी का विज्ञापन जारी किया गया।

हालांकि, फैंस ने पाया कि यह विकल्प भी उपलब्ध नहीं था। जो लोग 27 अक्टूबर को दिल्ली शो के लिए टिकट बुक करने का प्रयास कर रहे थे, वे इन टिकटों के पेमेंट पेज पर आगे नहीं बढ़ पाए। जैसे ही उन्होंने टिकट बुक करने के विकल्प पर क्लिक किया, साइट बार-बार क्रैश हो गई। जब अन्य टिकट कैटेगरी बिक गईं, तो Zomato पेज से सिल्वर (सीटेड) टिकटों का विकल्प पूरी तरह से गायब हो गया।

फैंस हुए निराश

फैंस ने सिल्वर (बैठे हुए) टिकट खरीदने के लिए उपलब्ध न होने के बारे में अपनी निराशा व्यक्त करने के लिए तुरंत X का सहारा लिया। कुछ ने यह भी बताया कि उन्होंने पहले जो गोल्ड (खड़े होकर) कैटेगरी में 11,999 रुपये में टिकट खरीदे थे, उसे जोमैटो द्वारा अप्रत्याशित रूप से रद्द कर दिए गए। एक फैंस ने लिखा, "एक बार फिर @zomato ने दिल्ली में दिलजीत दोसांझ के शो में शर्मनाक काम किया। सीटिंग ऑप्शन भी नहीं खुला और जब भी आप सीट बुक करने की कोशिश करते हैं, तो यह कहता है कि कुछ गड़बड़ है। लेकिन यह एक घोटाला है क्योंकि अगर आप 11,999 या 19,999 की कीमत वाले टिकट बुक करने की कोशिश करते हैं, तो वे बुक हो जाते हैं। तो दोस्तों Zomato ने फिर से फैंस को धोखा दिया है।"

एक अन्य निराश फैंस ने लिखा, "#Zomato ने दिल्ली में दिलजीत दोसांझ के शो के दौरान अपनी अक्षमता का प्रदर्शन किया है। सीटिंग ऑप्शन उपलब्ध नहीं थे। यह एक स्पष्ट घोटाला लगता है, क्योंकि 11,999 और 19,999 की कीमत वाले टिकट सफलतापूर्वक बुक किए जा रहे थे। @zomato ने प्रशंसकों को धोखा दिया है।"

एक फैंस ने यह भी कहा, "मुझे कोई भी ऐसा व्यक्ति नहीं दिख रहा है जिसने दिलजीत के 27 अक्टूबर के शो के लिए सिल्वर टिकट बुक किया हो..यह एक साफ घोटाला लगता है!"

ये भी पढ़ें- रात में हुई शादी और सुबह हो गया तलाक! दुल्हे के अरमानों पर फिरा पानी, बिचौलिए खा गए माल

अपने दिल-लुमिनाती टूर 2024 के तहत लवर सिंगर 26 अक्टूबर को नई दिल्ली से अपना भारतीय शो शुरू करेंगे। इसके बाद वह चंडीगढ़, गुवाहाटी, पुणे, इंदौर, बेंगलुरु, कोलकाता, लखनऊ, हैदराबाद और अहमदाबाद सहित अन्य प्रमुख भारतीय शहरों में भी परफॉर्म करेंगे।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Oct 09, 2024 9:40 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।