दिलजीत दोसांझ ने UK कॉन्सर्ट में पाकिस्तानी फैन को गिफ्ट में दिए जूते, बोले- 'बॉर्डर तो नेताओं ने बनाई है'

Diljit Dosanjh Manchester concert: अपने मैनचेस्टर कॉन्सर्ट के दौरान दिलजीत दोसांझ ने एक पाकिस्तानी फैन को ब्रांडेड जूते गिफ्ट में दिए, जिससे यह पता चला कि पंजाबी बोलने वाले लोग सीमाओं के बावजूद एकजुट हैं। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि राजनीतिक सीमाएं भाषा के प्रति उनके साझा प्रेम को प्रभावित नहीं करती हैं

अपडेटेड Sep 30, 2024 पर 2:32 PM
Story continues below Advertisement
Diljit Dosanjh Manchester concert: दिलजीत दोसांझ ने कहा कि उनके लिए भारत और पाकिस्तान एक ही हैं

Diljit Dosanjh Manchester concert: मशहूर पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) इन दिनों अपने दिल-लुमिनाती टूर (Dil-Luminati Tour) के लिए यूके का दौरा कर रहे हैं। उन्होंने हाल ही में मैनचेस्टर में खचाखच भरे स्टेडियम में शानदार परफॉर्म किया। इस कॉन्सर्ट के वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहे हैं। दिलजीत के एक वीडियो ने इंटरनेट पर खास तौर पर ध्यान खींचा है, जिसमें वह पाकिस्तान के एक फैन से बात कर रहे हैं। वीडियो में दिलजीत सीमाओं से परे जाकर सभी से प्यार करने की अपील कर रहे हैं।

वायरल वीडियो में दिलजीत स्टेज पर अपनी एक फैन को तोहफा देते हुए उससे पूछते हैं कि वह कहां से है। जब महिला बताती है कि वह पाकिस्तान से है, तो सिंगर कहते हैं कि उसे नहीं लगता कि सीमाएं लोगों को बांटती हैं। उनके लिए देशों के बीच की सीमाएं सिर्फ वही हैं जो राजनेता चाहते हैं, न कि किसी भी देश के लोग।

वह पंजाबी में बोलते हुए कहते हैं, "मेरे लिए, भारत और पाकिस्तान एक हैं। सीमाएं राजनेताओं द्वारा बनाई जाती हैं, लेकिन पंजाबी सभी से प्यार करते हैं। पंजाबी जानने वाले लोग, चाहे वे दुनिया के किसी भी कोने से हों, सभी एक जैसे हैं। जो भारत से आए हैं उनका स्वागत है और जो पाकिस्तान से आए हैं उनका भी स्वागत है।"


सिंगर ने बताया कि वह लोगों से संगीत के जरिए जुड़ते हैं, न कि राष्ट्रीयता के जरिए...। दिलजीत का यह कदम संगीत प्रेमियों का दिल जीत लेता है। लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया। दिलजीत की हर बातों पर दर्शक शोर मचाकर उनका समर्थन कर रहे थे।

मां-बहन से पहली बार कराया परिचय

इससे पहले दिलजीत के मैनचेस्टर कॉन्सर्ट में अपनी मां और बहन का पहली बार परिचय कराया। इसमें गायक अपनी मां के सामने झुकते हुए और भीड़ से कहते हुए दिखाई दे रहे थे कि वह उनकी मां हैं। उन्होंने लोगों को यह भी बताया कि उनका परिवार उनके कॉन्सर्ट में शामिल होने आया है।

विदेशों में दर्शकों को मंत्रमुग्ध करने के बाद दिलजीत दोसांझ अक्टूबर में अपना दिल-लुमिनाती टूर भारत लेकर आएंगे। वह हैदराबाद, अहमदाबाद, लखनऊ, पुणे, कोलकाता, बैंगलोर, इंदौर, चंडीगढ़ और गुवाहाटी में परफॉर्म करेंगे। सिंगर 26 अक्टूबर को दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में परफॉर्म करने वाले हैं।

ये भी पढ़ें- BookMyShow के CEO को मुंबई पुलिस ने फिर किया तलब, Coldplay कॉन्सर्ट के टिकटों की कालाबाजारी पर एक्शन

 
 
 
View this post on Instagram

A post shared by DILJIT DOSANJH (@diljitdosanjh)

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।