Coldplay India Concert 2025: मुंबई पुलिस ने बुकमाय शो (BookMyShow) के सीईओ और सह-संस्थापक आशीष हेमराजानी (Ashish Hemrajani) को कोल्डप्ले कॉन्सर्ट (Coldplay Mumbai Concert 2025) के टिकटों की कथित कालाबाजारी की जांच को लेकर फिर से तलब किया है। रिपोर्ट के मुताबिक, मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने बुकमाय शो की मूल कंपनी बिग ट्री एंटरटेनमेंट के CEO आशीष हेमराजानी के साथ कंपनी के टेक्निकल हेड को भी दूसरा समन जारी किया है।
कंपनी के टेक्निकल हेड के साथ हेमराजानी को पहले 27 सितंबर को तलब किया गया था, लेकिन वे EOW (Economic Offenses Wing) के समक्ष पेश नहीं हुए। ये समन मुंबई में बहुप्रतीक्षित कोल्डप्ले कॉन्सर्ट के लिए कथित रूप से नकली टिकटों की बिक्री के संबंध में एक शिकायत के बाद जारी किए गए हैं।
बता दें कि दुनिया के सबसे पसंदीदा बैंड में से एक 'कोल्डप्ले' 2025 में एक रोमांचक कॉन्सर्ट के लिए फिर से भारत लौट रहा है। 2016 में उनके सफल प्रदर्शन के बाद फैंस उत्साह से भरे हुए हैं। ब्रिटिश पॉप रॉक म्यूजिक बैंड 'कोल्ड प्ले' के कॉन्सर्ट के टिकट के लिए इतनी मारा मारी है कि लोग सुबह से शाम लगा दे रहे हैं फिर भी टिकट नहीं बुक हो रही है।
बताया जा रहा है कि इस कंसर्ट की एक टिकट की कीमत 7 लाख रुपये तक पहुंच गई है। जबकि 38,000 रुपए से लेकर 3 लाख रुपए तक की टिकट मिल रही है। अब इन टिकटों की कालाबाजारी की खबर सामने आ रही है। जनवरी 2025 में कोल्डप्ले कॉन्सर्ट BookMyShow पर टिकट घोटाले की चिंताओं से घिरा हुआ है, जो इस कार्यक्रम का आधिकारिक टिकटिंग पार्टनर है।
हालांकि, BookMyShow ने आरोपों से खुद को अलग कर लिया है। उसने टिकट स्कैलिंग की निंदा की और कहा कि उसका किसी भी रीसेलर से कोई संबंध नहीं है। इस मुद्दे पर टिकटिंग प्लेटफॉर्म द्वारा पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई गई। इसके अलावा, कंपनी ने एक एडवाइजरी जारी की, जिसमें तीसरे पक्ष के विक्रेताओं से टिकट न खरीदने का आग्रह किया गया। नकली टिकटों के जोखिम और संभावित वित्तीय नुकसान की चेतावनी दी गई है।
इस मामले में प्रारंभिक जांच शुरू होने के बाद हेमराजानी को पहले मुंबई पुलिस ने तलब किया था। बुकमायशो ने कुछ प्लेटफॉर्म पर कॉन्सर्ट के लिए नकली टिकटों की कथित बिक्री के संबंध में पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई है। BookMyShow ने कहा कि वह भारत में कोल्डप्ले के म्यूजिक ऑफ द स्फीयर्स वर्ल्ड टूर 2025 को फिर से बेचने के लिए Viagogo और Gigsberg जैसे किसी भी टिकट-बिक्री प्लेटफॉर्म या तीसरे पक्ष के व्यक्तियों से जुड़ा नहीं है।
ऑनलाइन टिकट एग्रीगेटर BookMyShow ने लोगों से इन घोटालों का शिकार न होने की अपील की। BookMyShow ने कहा कि अनधिकृत स्रोतों से खरीदे गए किसी भी टिकट का जोखिम उपभोक्ता पर होगा। वह नकली टिकट भी हो सकता है। यह विवाद तब सामने आया है जब कोल्डप्ले आठ साल बाद भारत वापस आ रहा है। चर्चित बैंड के कॉन्सर्ट 18, 19 और 21 जनवरी, 2025 को मुंबई में होने वाले हैं। बैंड नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में शो करेगा।