अगर आपसे पूछा जाए कि भारत की सबसे अमीर हीरोइन कौन हैं। तो शायद आप दीपिका पादुकोण, आलिया भट्ट या फिर प्रियंका चोपड़ा का नाम लेंगे। लेकिन आपको जानकार हैरानी होगी कि नब्बे के दशक की एक अदाकारा के पास इन सबसे ज्यादा पैसा है। हाल ही में जारी Hurun Rich List 2024 के मुताबिक, जूही चावला देश की सबसे अमीर अभिनेत्री हैं। जूही की कुल संपत्ति 4,600 करोड़ है।
अगर अभिनेताओं की बात करें तो शाहरुख खान सबसे ऊपर हैं। जूही की संपत्ति शाहरुख खान के मुकाबले थोड़ी ही कम है। Hurun दुनिया भर के अमीरों की संपत्ति का अध्ययन कर अमीरों की लिस्ट जारी करता है।
जूही चावला है 90 के दशक की सबसे मशहूर अभिनेत्री
जूही चावला ने 90 के दशक में एक से एक कमाल की फिल्में की है। उन्होंने हम हैं राही प्यार के, कयामत से कयामत तक, यस बॉस, डर, बोल राधा बोल जैसी ब्लॉकबस्टर फ़िल्में हिन्दी फिल्म इंडस्ट्रीज़ को दी हैं। इस दौरान उन्होंने कई मशहूर अभिनेताओं के साथ काम किया जिनमें शाहरुख खान, अक्षय कुमार, अनिल कपूर का नाम सबसे आगे आता है।
Kolkata Knight Riders IPL टीम की है मालिक
आपको बता दें कि जूही चावला के कई सारे बिजनेस है इसके साथ ही वो Kolkata Knight Riders की भी मालिक है। उनके साथ ही कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिकों में शाहरुख खान और जया मेहता का भी नाम शामिल है। Kolkata Knight Riders ने 2008, 2012 और 2014 में आईपीएल की ट्रॉफी को अपने नाम किया था।