Kannada Actress Ranya Rao : कन्नड़ एक्ट्रेस रान्या राव के गोल्ड स्मगलिंग को लेकर हर दिन नए-नए खुलासे हो रहे है। वहीं इस केस में सोमवार को कन्नड़ एक्ट्रेस को बड़ा झटका लगा है। रान्या राव की जमानत याचिका पर सत्र न्यायालय में सुनवाई 19 मार्च तक स्थगित कर दी गई। अदालत ने राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) के वकील को 19 मार्च तक आपत्तियां दाखिल करने का निर्देश दिया है। आपत्तियां दाखिल होने के बाद आगे की कार्यवाही जारी रहेगी।
बता दें कि 34 साल की कन्नड़ एक्ट्रेस रान्या राव को 3 मार्च को बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर गिरफ्तार किया गया। उनके पास से 14 किलोग्राम सोने की छड़ें मिलीं, जिनकी कीमत 12.56 करोड़ रुपए बताई जा रही है। रान्या राव दुबई से लौट रही थीं, जब सुरक्षा अधिकारियों ने उनके सामान की जांच की और सोना बरामद किया। इस घटना के बाद हड़कंप मच गया। रान्या राव, कर्नाटक के सीनियर पुलिस अधिकारी के. रामचंद्र राव की सौतेली बेटी हैं। फिलहाल, इस मामले की जांच जारी है।
वहीं गोल्ड स्मगलिंग मामले में गिरफ्तार कन्नड़ फिल्म अभिनेत्री रान्या राव के सौतेले पिता डीजीपी के. रामचंद्र राव को जबरन छुट्टी (कंपलसरी लीव) पर भेज दिया गया है। कर्नाटक राज्य पुलिस आवास निगम के पुलिस महानिदेशक (DGP) रामचंद्र राव की छुट्टी का आदेश शनिवार शाम जारी किया गया। हालांकि, आदेश में इस फैसले की कोई खास वजह नहीं बताई गई है।
रान्या राव ने बेंगलुरु के दयानंद सागर कॉलेज से इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की थी। इसके बाद उन्होंने 2014 में "मणिकीय" नाम की फिल्म से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा। 2016 में, उन्होंने "वगाह" और "पटकी" जैसी फिल्मों में काम किया, लेकिन फिर अचानक फिल्म इंडस्ट्री से गायब हो गईं। इसके बाद, रान्या ने दुबई में अपना ठिकाना बना लिया और वहां का रेजिडेंस आइडेंटिटी कार्ड भी हासिल कर लिया। लेकिन, तेजी से अमीर बनने की चाहत ने उन्हें गोल्ड स्मगलिंग के धंधे में धकेल दिया। इसी गैरकानूनी काम की वजह से वह अब गिरफ्तार हो चुकी हैं।