Karan Arjun Re-Release: बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार शाहरुख खान और सलमान खान एक बार फिर बड़े पर्दे पर एक साथ नजर आने वाले हैं। निर्देशक राकेश रोशन ने हाल ही में 'करण अर्जुन' के री-रिलीज की घोषणा की है। इस फिल्म 22 नवंबर को बड़े पर्दे पर री रिलीज किया जाएगा। फैंस इस फिल्म को दुबारा सिनेमाघरों पर देखने के लिए काफी उत्साहित है। राकेश रोशन ने डायरेक्शन में बनी यह फिल्म 1995 में थिएटर में रिलीज हुई थी।
'करण अर्जुन' के री रिलीज से पहले हाल ही में इसका ट्रेलर रिलीज किया गया। इस ट्रेलर की खास बात यह है कि इसका नैरेशन डायरेक्टर राकेश रोशन के बेटे ऋतिक रोशन ने किया है।
ट्रेलर में ऋतिक रोशन ने वॉइस-ओवर
करन अर्जुन की री रिलीज के ट्रेलर में एक्टर ऋतिक रोशन वॉइस ओवर किया है। ऋतिक रोशन ने 'करण अर्जुन' फिल्म का ट्रेलर शेयर करते हुए एक भावुक नोट भी पोस्ट किया। जिसमें वह फिल्म के दुबारा रिलीज को लेकर काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं। उन्होंने लिखा, 'मैं दुनिया भर के थिएटर्स में 'करण अर्जुन' के पुनर्जन्म को देखने के लिए अब और इंतजार नहीं कर सकता'
ऋतिक ने सुनाया फिल्म से जुड़ा किस्सा
ऋतिक ने फिल्म के ट्रेलर के साथ कैप्शन में फिल्म से जुड़ा एक किस्सा सुनाया,"1992 की वह दोपहर जब हम सभी पिताजी के लिविंग रूम में फिल्म के राइटर के साथ बैठकर 'करण अर्जुन' की कहानी पर विचार कर रहे थे,तब कमरे में एक लंबे समय के मौन के बाद अचानक पिताजी ने कहा, 'एक आइडिया आया' और फिर उन्होंने इंटरवल फाइट सीक्वेंस के बारे में बताया, जब करण जोर-जोर से चिल्ला कर बोलता है 'भाग अर्जुन!!!! भाग अर्जुन!!!!"
17 साल की उम्र में उस पल को याद करते हुए ऋतिक ने कहा, "मेरे लिए वह पहली बार था जब मैंने दर्शकों की उत्सुकता का एहसास किया। मेरे रोंगटे खड़े हो गए, और कमरे में तालियाँ गूंज उठीं जैसे कि वह एक फिल्म थिएटर था! और उस दिन से मैं इसका दीवाना हो गया!! तभी मुझे लगा कि यह फिल्म एक ब्लॉकबस्टर होने जा रही है!!"
'करण अर्जुन' में शाहरुख खान, सलमान खान, राखी, काजोल, ममता कुलकर्णी और अमरीश पुरी जैसे दिग्गज कलाकार हैं। फिल्म के मुख्य कलाकार, काजोल और शाहरुख ने भी अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट्स पर नए ट्रेलर को पोस्ट किया।