Bhool Bhulaiyaa 3: छठे दिन भी बॉक्स ऑफिस पर चला ‘भूल भुलैया 3’ का जादू, कमाई के मामले में इन दो हिट फिल्मों को छोड़ा पीछे

कार्तिक आर्यन की हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'भूल भुलैया 3' बॉक्स-ऑफिस पर कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ रही है, ये फिल्म मल्टी-स्टारर 'सिंघम अगेन'को भी कड़ी चुनौती दे रही है। रिलीज के 6 दिनों के अंदर ये फिल्म ने 'तू झूठी मैं मक्कार' और 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' के लाइफटाइम कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया

अपडेटेड Nov 08, 2024 पर 8:51 PM
Story continues below Advertisement
Bhool Bhulaiyaa 3: भूल भुलैया 3 ने कमाई के मामले में इन दो हिट फिल्मों छोड़ा पीछे

Bhool Bhulaiyaa 3: कार्तिक आर्यन की फेमस हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'भूल भुलैया 3' बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार प्रदर्शन कर रही है। यह फिल्म मल्टी-स्टारर 'सिंघम अगेन' के साथ रिलीज हुई थी, लेकिन कड़ी टक्कर के बावजूद 'भूल भुलैया 3' ने अपनी छाप छोड़ी है।

रिलीज के मात्र छह दिनों में इस फिल्म ने 'तू झूठी मैं मक्कार' और 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' की लाइफटाइम कलेक्शन को पार कर लिया है।

कमाई के मामले में किया धमाल


दीपावली के समय 1 नवंबर को रिलीज हुई 'भूल भुलैया 3' ने छठे दिन तक करीब 156.65 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। जबकि 'तू झूठी मैं मक्कार' ने 149.05 करोड़ रुपए और 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' ने 153.60 करोड़ रुपए की कमाई की थी, जो थिएटर में अधिक समय तक चली थीं। 'भूल भुलैया 3' इस पॉपुलर हॉरर-कॉमेडी फ्रेंचाइजी की तीसरी कड़ी है। इसके पहले भाग में अक्षय कुमार और विद्या बालन ने मुख्य भूमिकाएं निभाईं थीं। 17 साल बाद, विद्या बालन अपने मशहूर किरदार 'मंजुलिका' के रूप में वापसी कर रही हैं। इस बार फिल्म में माधुरी दीक्षित और तृप्ति डिमरी की भी एंट्री हुई है।

लोगों को भा रही डर और कॉमेडी का मेल

'भूल भुलैया 3' के डायरेक्टर अनीस बज्मी हैं। बता दें कि 'भूल भुलैया 3' होन्टेड मैंशन की कहानी को आगे बढ़ाती है, जिसमें डर और कॉमेडी का मेल है। कार्तिक आर्यन 'रूह बाबा' के रूप में काफी जचे हैं और विद्या बालन, माधुरी दीक्षित, तृप्ति डिमरी के साथ एक शानदार कलाकारों ने इस फिल्म को और भी बेहतरीन बनाया है। फिल्म में विजय राज, संजय मिश्रा और अश्विनी कालसेकर जैसे प्रतिभावान सह-कलाकार भी शामिल हैं, जिनकी परफॉरमेंस को खूब सराहा जा रहा है। इस फिल्म की सफलता को हिंदी फिल्म उद्योग के लिए एक बड़ी उपलब्धि के रूप में देखा जा रहा है।

केएल राहुल और अथिया शेट्टी के घर जल्द गूंजेगी किलकारी, कपल ने सोशल मीडिया पोस्ट कर दी जानकारी

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।