Malaika Father Anil Mehta Dies by Suicide: बॉलीवुड की मशहूर हस्तियों मलाइका अरोड़ा और अमृता अरोड़ा के पिता अनिल कुलदीप मेहता (Anil Kuldip Mehta Suicide) की असामयिक मौत से उनके परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों को गहरा सदमा लगा है। 11 सितंबर, 2024 की सुबह खबर आई कि अनिल मेहता मुंबई स्थित अपने बिल्डिंग आयशा मैनर (Ayesha Manor) अपार्टमेंट की छठी मंजिल से कूदकर खुदकुशी कर ली। 62 वर्षीय अनिल मेहता कथित तौर पर शांतिपूर्ण जीवन जी रहे थे। कई लोग उन्हें एक प्यार करने वाले पिता के रूप में देखते थे। मलाइका और अमृता दोनों ही उनके बहुत करीब थीं।