Credit Cards

मिर्जापुर सीजन 3 की रिलीज डेट तय, कहां देखें, यहां मिलेगी शो से जुड़ी पूरी जानकारी

Mirzapur Season 3 OTT Release Date: मिर्जापुर 3 रिलीज होने के लिए तैयार है। प्राइम वीडियो पर आप इसे 5 जुलाई से देख सकते हैं। दूसरे सीजन का अंत मुन्ना की मौत के साथ हुआ था। वहीं नए सीजन में गुड्डू ने गद्दी संभाल ली और कालीन भैया की वापसी से सत्ता परिवर्तन होगा

अपडेटेड Jul 04, 2024 पर 11:05 AM
Story continues below Advertisement
Mirzapur Season 3 OTT Release Date: मिर्जापुर के तीसरे सीजन में आपको कई अनसुलझे सवालों के जवाब मिल सकते हैं।

पंकज त्रिपाठी और अली फजल की मोस्ट अवेटेड सीरीज मिर्जापुर के फैंस के लिए एक गुड न्यूज है। मिर्जापुर सीजन 3 कल यानी 5 जुलाई को प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी। बदला लेने और सत्ता पर कब्जा करने की यह कहानी साल 2018 में शो के पहले सीजन के साथ शुरू हुई थी। इसने पंकज त्रिपाठी जैसे दमदार एक्टर को घर-घर में मशहूर कर दिया था। त्रिपाठी इसके पहले सिर्फ छोटे शहर के विलेन के किरदार के लिए जाने जाते थे। इसके अलावा नेटफ्लिक्स के 'सेक्रेड गेम्स' के साथ इस शो ने भारत में माफिया-थीम वाली वेब सीरीज की लहर शुरू कर दी है।

मिर्जापुर के तीसरे सीजन में आपको कई अनसुलझे सवालों के जवाब मिल सकते हैं। सीजन -2 खत्म होने के बाद सवाल उठ रहे थे कि क्या गुडड् भैया मिर्जापुर के नए राजा है। क्या मुन्ना भैया अब जिंदा नहीं हैं ? ऐसे में अब हम आपको सचिव जी यानी जितेंद्र कुमार के कैमियो से लेकर गुड्डू भैया (Ali Fazal) के गद्दी पर बैठने तक, पूरी जानकारी मुहैया कराएंगे।

मिर्जापुर -3 कब और कहां रिलीज होगी


दरअसल, मिर्जापुर का तीसरा सीजन 5 जुलाई 2024 से स्ट्रीम होना शुरू होगा। यह शो प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगा।

मिर्जापुर -3 की क्या होगी कहानी

मिर्जापुर सीजन-2 के बाद मिर्जापुर सीजन-3 में काली भैया और गुड्डी के बीच संघर्ष देखने को मिलेगा। इस सीजन के साथ ही यह भी पता चल जाएगा कि क्या फैंस के फेवरिट मुन्न भैया वास्तव में मर चुके हैं, अगर ऐसा है तो फिर मिर्जापुर में क्या बदलाव होंगे? उनकी पत्नी के राजनीतिक भविष्य किस तरह बदलेगा, यह सब मिर्जापुर -3 सीज में देखने को मिल सकता है। मिर्जापुर के तीसरे सीजन का ट्रेलर भी रिलाज हो गया था। इससे फैंस की उत्सुकता बढ़ गई थी।

'मिर्जापुर 3' की कास्ट

'मिर्जापुर 3' के ट्रेलर के मुताबिक, इस सीजन में दूसरे सीजन के कई कलाकार नजर आएंगे। ट्रेलर में अली फजल, श्वेता त्रिपाठी शर्मा, रसिका दुगल, विजय वर्मा, पंकज त्रिपाठी, हर्षिता गौर, प्रियांशु पेनयुली, राजेश तैलंग, ईशा तलवार, अंजुम शर्मा और शीबा चड्ढा नजर आए। हालांकि, शो में कुछ नए कलाकार भी नजर आएंगे। जिनकी जानकारी इसके रिलीज होने के बाद ही पता चलेगी। इस बीच, अली फजल ने पुष्टि की है कि शो में 'पंचायत 3' के सचिव जी यानी जितेंद्र कुमार कैमियो करेंगे।

मिर्जापुर 3 में एपिसोड की संख्या

पहले और दूसरे सीजन की तरह शो के तीसरे सीजन में भी 10 एपिसोड होंगे। जिनमें हर एक एपिसोड करीब 45 का मिनट का होगा।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।