Miss Universe 2021: इस प्रश्न के जवाब ने हरनाज संधू को बना दिया मिस यूनिवर्स 2021

हरनाज संधू 70वीं मिस यूनिवर्स हैं। भारत को 21 साल बाद मिस यूनिवर्स का खिताब मिला है

अपडेटेड Dec 13, 2021 पर 4:27 PM
Story continues below Advertisement
हरनाज ने जीता मिस यूनिवर्स का खिताब

Harnaaz Sandhu Miss Universe 2021: भारत की हरनाज संधू (Harnaaz Sandhu) ने मिस यूनिवर्स 2021 (Miss Universe 2021) का खिताब अपने नाम कर लिया है। भारत को यह खिताब 21 साल बाद मिला है। दुनिया भर के 80 प्रतियोगियों में हरनाज के सिर पर मिस यूनिवर्स का ताजा सजा है। इससे पहले एक्ट्रेस लारा दत्ता ने साल 2000 में ये खिताब अपने नाम किया था। लारा दत्ता से पहले एक्ट्रेस सुष्मिता सेन ने साल 1994 में मिस यूनिवर्स का क्राउन अपने नाम किया था।

साल 2021 की मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में पंजाब की 21 साल की हरनाज ने ये खिताब अपने नाम किया है। इस साल इजराइल के इलियट में 70वीं मिस यूनिवर्स 2021 प्रतियोगिता शुरू आयोजित की गई।

हरनाज के लिए यह ताज पहनना इतना आसान नहीं था। उनके आखिरी सवाल-जवाब राउंड में उनसे ऐसे सवाल पूछे गए, जिसका जवाब देना सबके बस की बात नहीं हैं, लेकिन इन सवालों के जवाब से उन्होंने जजों समेत ऑडियंस का दिल जीत लिया। यहां हम आपको बता रहे हैं हरनाज ने किस सवाल के जवाब में मिस यूनिवर्स का ताज ग्रहण किया?


KBC 1000 Episode: KBC के 1000 एपिसोड पूरे होने पर अमिताभ बच्चन हुए इमोशनल, कही यह बात...

हरनाज के इस जवाब ने जीता दिल

हरनाज संधू (Harnaaz Sandhu Final Round video ) से जब पूछा गया- वह दबाव का सामना करने वाली यंग महिलाओं को इससे निपटने की क्या सलाह देंगी? इस पर हरनाज ने जवाब दिया,”मुझे लगता है कि आज के यूथ अपने आप पर विश्वास करने का दबाव महसूस कर रहा है। आप सबसे यूनीक हैं और सुंदर हैं। अपने आप की दूसरों तुलना करना बंद कर दें और दुनिया में जो सबसे जरूरी हो रहा है, उस पर बात करें। मुझे लगता है कि इसे आपको समझने की जरूरत है। बाहर आएं, अपने लिए बोलना सीखें क्योंकि आप अपने जीवन के नेता हैं। आप अपने आप की आवाज हैं। मैं भी खुद पर विश्वास रखती हूं, इसलिए आज यहां खड़ी हूं। इस जवाब के साथ ही हरनाज संधू से इस साल का मिस यूनिवर्स 2021 का खिताब अपने नाम कर लिया।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Dec 13, 2021 11:06 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।