KBC 1000 Episode: KBC के 1000 एपिसोड पूरे होने पर अमिताभ बच्चन हुए इमोशनल, कही यह बात...

अमिताभ बच्चन का पॉपुलर शो कौन बनेगा करोड़पति इसी हफ्ते अपना 1000वां एपिसोड पूरा करने जा रहा है

अपडेटेड Nov 29, 2021 पर 6:05 PM
Story continues below Advertisement

बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) द्वारा होस्ट किया जाने वाला शो 'कौन बनेगी करोड़पति' (Kaun Banega Crorepati) यानी 'केबीसी' (KBC) सालों से दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बनाए हुए है। इस शो के जल्द ही 1000 एपिसोड पूरे होने वाले हैं। इस केबीसी का 13वां सीजन चल रहा है।

इस हजारवें एपिसोड में अमिताभ की बेटी श्वेता बच्चन (Shweta Bachchan) और नातिन नव्या नवेली (Navya Naveli Nanda) स्पेशल गेस्ट के तौर पर पहुंच रहे हैं। इस दौरान श्वेता ने उनसे केबीसी की जर्नी को लेकर सवाल किया जिसके बाद अमिताभ काफी इमोशनल हो गए। इस शो की शुरुआत साल 2000 में हुई थी।

अमिताभ बच्चन हुए इमोशनल


बता दें कि कौन बनेगा करोड़पति सोनी एंटरटेनमेंट चैनल में प्रसारित हो रहा है। हजारवें एपिसोड का एक प्रोमों चैनल ने जारी किया है। इस प्रोमो में श्वेता और नव्या हॉट सीट पर बैठे हैं। श्वेता अपने पिता अमिताभ बच्चन से पूछती हैं कि ये आपका हजारवां एपिसोड है आपको कैसा लग रहा है। इस पर अमिताभ कहते हैं कि ऐसा लग रहा है जैसे पूरी दुनिया ही बदल गई हैं। इसके बाद शो के पहले एपिसोड से लेकर एक शानदार रील दिखाई गई।

राज्यसभा में कांग्रेस, TMC और शिवसेना के 12 सांसद निलंबित, शीतकालीन सत्र में नहीं ले पाएंगे हिस्सा

शो में एक करोड़, पांच करोड़ और सात करोड़ रुपये जीतने वाले प्रतियोगियों को दिखाया जाता है। इसे देखकर लगता है जैसे कि इस पूरी जर्नी को एक मिनट के वीडियो में उतार दिया गया हो। इसके बाद एक बार फिर अमिताभ की एंट्री होती है। वो इसे देखकर काफी इमोशनल नजर आते हैं और कहते हैं चलिए खेल को आगे बढ़ाते हैं क्योंकि खेल अभी खत्म नहीं हुआ है।

इसके कमेंट सेक्शन में एक फैन ने कहा कि सोनी ने इतिहास रच दिया। लेकिन अमिताभ बच्चन को कभी भी मत हटाना। उनसे बेहतर कोई नहीं है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, यह हजारवां एपिसोड शुक्रवार को प्रसारित होगा।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Nov 29, 2021 6:02 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।