राज्यसभा में कांग्रेस, TMC और शिवसेना के 12 सांसद निलंबित, शीतकालीन सत्र में नहीं ले पाएंगे हिस्सा

वर्तमान शीतकालीन सत्र की शेष अवधि के लिए सभी को राज्यसभा से निलंबित कर दिया गया है

अपडेटेड Nov 29, 2021 पर 5:00 PM
Story continues below Advertisement

संसद के सोमवार को शुरू हुए शीतकालीन सत्र के पहले दिन कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस (TMC) और शिवसेना सहित अन्य विपक्षी दलों के 12 सांसदों को पिछले मानसून सत्र के दौरान अशोभनीय आचरण करने के लिए, वर्तमान सत्र की शेष अवधि के लिए राज्यसभा से निलंबित कर दिया गया। अब सभी 12 सांसद शीतकालीन सत्र में भाग नहीं ले पाएंगे। उपसभापति हरिवंश की अनुमति से संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने इस सिलसिले में एक प्रस्ताव रखा जिसे विपक्षी दलों के हंगामे के बीच सदन ने मंजूरी दे दी।

जिन सदस्यों को निलंबित किया गया है उनमें मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के इलामारम करीम, कांग्रेस की फूलों देवी नेताम, छाया वर्मा, रिपुन बोरा, राजमणि पटेल, सैयद नासिर हुसैन, अखिलेश प्रताप सिंह, तृणमूल कांग्रेस की डोला सेन और शांता छेत्री, शिवसेना की प्रियंका चतुर्वेदी और अनिल देसाई तथा भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के विनय विस्वम शामिल हैं।

Farm Laws Repeal: विपक्ष के हंगामे के बीच कृषि कानून वापसी का बिल लोकसभा के बाद राज्यसभा में भी पास


आपको बता दें कि संसद के मॉनसून सत्र में राज्यसभा में हंगामे के दौरान धक्का-मुक्की करने और सदन की मर्यादा का कथित तौर पर उल्लंघन करने के आरोपों के बाद राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू ने इस मामले की जांच के लिए एक समिति गठित की थी। समिति की सिफारिशों के आधार पर इन सांसदों के खिलाफ आज कार्रवाई की गई। संसद का शीतकालीन सत्र आज 29 नवंबर को शुरू हुआ। यह 23 दिसंबर तक प्रस्तावित है।

संसद के शीतकालीन सत्र के पहले ही दिन लोकसभा में पास होने के बाद तीनों विवादित कृषि कानून (Farm Laws Repeal Bill 2021) राज्यसभा में भी पास हो गया है। दोनों सदनों में विपक्ष के भारी हंगामे और नारेबाजी के बीच केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कृषि कानून वापसी बिल को पेश किया। लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही को मंगलवार तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Nov 29, 2021 4:58 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।