Credit Cards

Naga Chaitanya-Sobhita Dhulipala की शादी आज, कपल की वेडिंग ड्रेस और मेहमानों की लिस्ट आई सामने!

Naga-Sobhita Wedding: नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला 4 दिसंबर को अन्नपूर्णा स्टूडियो में पारंपरिक तेलुगु ब्राह्मण शादी करेंगे। यह इंटीमेट सेरेमनी होगी, जिसमें करीबी परिवार और विशेष मेहमान शामिल होंगे। नागा पारंपरिक घोती पहनेंगे, जबकि शोभिता सफेद खादी साड़ी में दिखेंगी। शादी में कई मशहूर हस्तियां, जैसे चिरंजीवी, रामचरण और महेश बाबू, शामिल होंगे

अपडेटेड Dec 04, 2024 पर 1:27 PM
Story continues below Advertisement
नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला की शादी आज(image source: instagram)

Naga-Sobhita Wedding: नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला आज 4 दिसंबर को शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। ये दोनों अन्नपूर्णा स्टूडियो में तेलुगु ब्राह्मण परंपराओं के अनुसार शादी करने वाले हैं। शादी एक इंटीमेट सेरेमनी होगी, जिसमें केवल करीबी परिवार और कुछ खास मेहमान शामिल होंगे। अन्नपूर्णा स्टूडियो, जो नागा चैतन्य के दादा अक्किनेनी नागेश्वर राव ने बनाया था। इस जगह का परिवार के लिए खास महत्व है। इस दिन को यादगार बनाने के लिए हर एक रस्म में पारंपरिकता और श्रद्धा का पालन किया जाएगा।

क्या पहनने वाले हैं कपल?

अन्नपूर्णा स्टूडियो, जो नागा चैतन्य के दादा और मशहूर अभिनेता अक्कीनेनी नागेश्वर राव का है, इस दिन के लिए विशेष स्थान होगा। नागा चैतन्य अपने दादा की याद में इस स्टूडियो में शादी करेंगे और पारंपरिक घोती पहनकर सात फेरे लेंगे। वहीं, शोभिता ने अपने खास दिन के लिए आंध्र प्रदेश के पोंडुरु की हाथ से बुनी सफेद खादी की साड़ी चुनी है, जो इस दिन को और भी यादगार बना देगी।

शादी में कौन-कौन है मेहमान?


हालांकि, शादी का माहौल इंटीमेट होगा, लेकिन इस खास मौके पर कई मशहूर हस्तियां भी शामिल होंगी। मेहमानों में चिरंजीवी, रामचरण और उपासना, महेश और नम्रता, प्रभास, एसएस राजामौली, पीवी सिंधु, नयनतारा, अक्किनेनी परिवार, दग्गुबाती परिवार और एनटीआर जैसे बड़े नाम शामिल हैं। इन सभी को कपल ने शादी के लिए न्योता भेजा है और यह कयास लगाए जा रहे हैं कि यह मेहमान शादी में चार चांद लगा सकते हैं।

नागा चैतन्य और शोभिता की शादी उनके परिवारों और दोस्तों के लिए एक खास अवसर होगा, जो उनके रिश्ते की शुरुआत को और भी रोमांचक और अविस्मरणीय बना देगा।

नागा-शोभिता की दूसरी शादी

नागा और शोभिता के बीच यह शादी दूसरी शादी है। इससे पहले, नागा चैतन्य ने अभिनेत्री सामंथा रुथ प्रभु से शादी की थी, लेकिन 2021 में उनका तलाक हो गया था। शोभिता ने अपनी शादी की रस्में पिछले कुछ दिनों में पूरी की हैं, जिनमें पेली राता, मंगलस्नानम और पेली कुथुरु जैसी पारंपरिक समारोहों का आयोजन किया गया।

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।