Nora Fatehi Defamation: बीते सोमवार नोरा फतेही ने दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में अपनी स्टेटमेंट दर्ज करवाई। नोरा फतेही ने जैकलीन फर्नांडिस के खिलाफ दायर मानहानि केस में कई चीजों का खुलासा किया। नोरा का कहना है कि उन्हें सुकेश चंद्रशेखर मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बली का बकरा बनाया जा रहा है जबकि उनका केस में शामिल किसी भी आदमी से कुछ भी लेना-देना नहीं है।
गोल्ड डिगर कहा गया और केस में शामिल किया गया
नोरा फतेही ने ये भी कहा कि उन्हें इस केस में बार-बार गोल्ड डिगर कहा गया। यहां तक कि उनका नाम ठग सुकेश के साथ भी जोड़ा गया ताकि असली मुद्दे से ध्यान हटाया जा सके। ED द्वारा दायर किए गए केस में जैकलीन फर्नांडिस कथित तौर पर 200 करोड़ मनी लॉन्ड्रिंग के मामले आरोपी हैं। सुकेश चंद्रशेखर के इस मामले में नोरा फतेही और चाहत खन्ना से भी दिल्ली पुलिस द्वारा लगातार पूछताछ की जा रही है। नोरा फतेही के मानहानि केस के बाद जैकलीन फर्नांडिस के वकील की स्टेटमेंट भी सामने आई है।
जैकलीन के वकील ने लगाई लताड़
जैकलीन फर्नांडिस के वकील का कहना है कि हमारे पास कोर्ट की तरफ से किसी भी तरह की कोई भी ऑफिशियल जानकारी (मानहानि केस) नहीं आई है। ये हकीकत है कि जैकलीन ने कभी भी इस तरह की कोई भी स्टेटमेंट (गोल्ड डिगर कहना) इलेक्ट्रोनिक, प्रिंट और सोशल मीडिया पर नहीं दी है। जैकलीन ने मामले की गंभीरता को समझते हुए हमेशा इस पर चुप्पी बनाकर रखी है। इसका मतलब ये नहीं है कि उन्हें किसी भी तरह के कानूनी मामले में घसीटा जाए। जब भी कोई लीगल आर्गूमेंट ज्युडिशियल फोरम के आगे लिखा या नोट किया जाता है तो उसे पब्लिक डोमेन में डिस्कस नहीं किया जाता है। ऐसा करना अपने आपमें कोर्ट का अपमान है। ज्युडिशियल प्रोसिडिंग की अपनी पवित्रता है जिसकी सभी को इज्जत करनी चाहिए।
हाई कोर्ट तक जाने का किया दावा
वकील ने आगे कहा कि अगर जैकलीन को किसी फेक मामले में फंसाया जाता है तो वो अपने राइट्स की सुरक्षा के लिए दिल्ली हाई कोर्ट तक जाएंगी। अगर कोर्ट के रिकॉर्ड लीक किए गए तो कोर्ट की अवज्ञा करने पर अलग से लीगल एक्शन लिया जाएगा। मेरे क्लाइंट के पास हर उस आदमी के खिलाफ मुकदमा दायर करने का अधिकार है जो उनके खिलाफ इस तरह की साजिश रच रहा है और कोर्ट की प्रोसिडिंग्स में कही बातों को बाहर लीक कर रहा है। बता दें कि 12 दिसंबर, 2022 को नोरा फतेही ने जैकलीन फर्नांडिस के खिलाफ मानहानि का केस दायर किया था।