Nora Fatehi ने फिल्म बाटला हाउस में ओ साकी साकी (O Saki Saki Dance) पर अपने शानदार डांस परफॉर्म किया था। उनकी एनर्जी ने लोगों को गाने को बार-बार सुनने पर मजबूर कर दिया। बेली डांसिंग और कोरियोग्राफी (Nora Fatehi Chorography) ने उनके फैंस के दिलों में जगह बना ली। हालांकि इस गाने के लिए नोरा फतेही को आज भी दर्द से गुजरना पड़ता है। इस गाने पर डांस करते समय नोरा फतेही को काफी फिजिकल पेन से गुजरना पड़ा। आलम ये है कि एक्ट्रेस आज भी फिजियोथेरेपी सेशंस (Nora Fatehi Physiotherapy) अटेंड कर रही हैं।
Nora Fatehi आज भी करवाती हैं साकी-साकी की वजह से फिजियोथेरेपी
ई-टाइम्स के साथ हुए एक इंटरव्यू में नोरा फतेही ने अपने ओ साकी साकी डांस रूटीन को लेकर फीलिंग शेयर की। उन्होंने बताया कि उन्होंने बार-बार एक ही हुक स्टेप पर डांस किया और इसे स्टेज पर भी परफॉर्म किया। नोरा ने बताया कि ये रूटीन इतनी मुश्किल थी कि मैं अब भी फिजियोथेरेपी कराती हूं। एक्ट्रेस ने बताया कि स्टेप और डांस से होने वाले दर्द की वजह से वह पिछले पांच साल से फिजियोथेरेपी करा रही हैं। नोरा फतेही कहती हैं कि “यह मेरे पसंदीदा कदमों में से एक है।''
सेट पर हमेशा रहता है फिजियोथेरेपिस्ट
एक्ट्रेस डांसर नोरा फतेही ने बताया कि दिलबर के दौरान उनके घुटनों की स्किन डैमेज हो गई थी जिससे बहुत अधिक ब्लड लॉस भी हुआ। उन्हें पीठ के निचले हिस्से में भी काफी दर्द का सामना करना पड़ा। ज्यादातर गानों में उन्हें चोटें लगी हैं इसलिए, उनके सेट पर हमेशा एक फिजियोथेरेपिस्ट रहता है। इन इंजरीस के बावजूद, नोरा फतेही ने कभी भी खुद को डांस करने से नहीं रोका।
नोरा फतेही ने दिलबर, कमरिया, एक तो कम जिंदगानी, माणिके, जेहदा नशा, नाह और कई अन्य जैसे कई डांस नंबरों पर प्रस्तुति दी है। उनके आगामी काम के बारे में बात करते हुए, उन्हें वरुण तेज की तेलुगु फिल्म मटका में लिया गया है। मटका से पहले, नोरा फतेही ने पहली बार तेलुगु इंडस्ट्री में फिल्म टेम्पर के लिए डांस नंबर से डेब्यू किया था। बाहुबली: द बिगिनिंग के गाने मनोहारी से नोरा को काफी पॉपुलैरिटी मिली।