Oscars 2025: प्रियंका चोपड़ा-गुनीत मोंगा की फिल्म 'अनुजा' की ऑस्कर में एंट्री, जानें क्या है फिल्म की कहानी

Oscars Nominations 2025: फिल्म निर्माता गुनीत मोंगा और प्रियंका चोपड़ा द्वारा प्रोड्यूस फिल्म 'अनुजा' को ऑस्कर 2025 में बेस्ट लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला है। हाल ही में ऑस्कर नॉमिनेशन की लिस्ट जारी की गई, जिसमें यह शॉर्ट फिल्म भी शामिल है

अपडेटेड Jan 24, 2025 पर 10:09 AM
Story continues below Advertisement
Anuja: 'अनुजा' को बेस्ट लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म कैटेगरी में ऑस्कर 2025 का नॉमिनेशन मिला है

Oscars Nominations 2025: भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के लिए ऑस्कर्स को लेकर एक अच्छी खबर आई है। भारतीय शॉर्ट फिल्म 'अनुजा' को बेस्ट लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म कैटेगरी में ऑस्कर 2025 में नॉमिनेशन मिला है। यह फिल्म भारतीय सिनेमा की वैश्विक पहचान को और मजबूत करती है। प्र‍ियंका चोपड़ा और ऑस्कर विजेता गुनीत मोंगा कपूर की अगुवाई मे बनी इस फिल्म ने यह बड़ी सफलता हासिल की है।

इंटरनेशनल फिल्म कैटेगरी में भारत से दो फिल्मों के नॉमिनेशन की उम्मीद थी। ये फिल्में थीं डायरेक्टर संध्या सूरी की 'संतोष' और डायरेक्टर पायल कपाड़िया की 'ऑल वी इमेजिन एज लाइट'। हालांकि, दोनों ही फिल्में नॉमिनेशन पाने में सफल नहीं हो पाईं।

कब किया गया ऐलान


97वें एकेडमी अवॉर्ड्स 2025 के नॉमिनेशन लिस्ट का ऐलान 23 जनवरी को किया गया। यह कार्यक्रम एकेडमी के सैमुअल गोल्डविन थिएटर में हुआ। इसकी मेजबानी बोवेन यैंग, रेचल सेनॉट, सियान हेडर और एरिक रोथ ने की। पहले यह घोषणा 17 जनवरी को होने वाली थी, लेकिन लॉस एंजेलिस में लगी जंगल की आग की वजह से इसे दो बार टाल दिया गया। आग के कारण वोटिंग का शेड्यूल प्रभावित हुआ, जिसके चलते एकेडमी ने वोटिंग के समय को बढ़ा दिया और पारंपरिक ऑस्कर नॉमिनी लंच को रद्द कर दिया।

क्या है फिल्म की कहानी

इस फिल्म दो बहनों अनुजा और पलक की दिल छूने वाली कहानी को दिखाया गया है। यह एक लाइव-एक्शन शॉर्ट फिल्म है। इसकी कहानी 9 साल की अनुजा के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपनी बड़ी बहन के साथ एक गारमेंट फैक्ट्री में काम करती है। फिल्म में अनुजा के जिंदगी का एक अहम मोड़ दिखाया गया है, जो न केवल उसके भविष्य को इफेक्ट करता है, बल्कि उसके आसपास के लोगों की जिंदगी पर भी असर डालता है। डायरेक्टर एडम जे. ग्रेव्स इसे कामकाजी बच्चों की ताकत और उनकी अनकही कहानियों को समर्पित मानते हैं।

किसने बनाई अनुजा फिल्म

इस फिल्म का निर्माण सलााम बालक ट्रस्ट (SBT) के साथ मिलकर किया गया है। यह एक नॉन प्रॉफिट एनजीओ है जिसे मीरा नायर के परिवार ने सड़क और कामकाजी बच्चों की मदद के लिए शुरू किया था। इसके साथ शाइन ग्लोबल जिसने ऑस्कर जीतने वाली फिल्में War/Dance (2007) और Inocente (2012) बनाई हैं वह भी इस प्रोजेक्ट से जुड़ा है। इसके साथ ही गुनीत मोंगा कपूर जो पहले ही दो बार ऑस्कर जीत चुकी हैं (The Elephant Whisperers और Period: End of Sentence) वह बतौर एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर इस फिल्म के साथ जुड़ी है। इस फिल्म के डायरेक्टर एडम जे. ग्रेव्स है। यह फिल्म हिंदी भाषा में बनी अमेरिकन फिल्म है। इस फिल्म में प्र‍ियंका चोपड़ा बतौर एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर फिल्म के साथ जुड़ी है।

Samantha की लग्जरी लाइफ, शोभिता को पीछे छोड़ती नागा चैतन्य की एक्स वाइफ, फीस और नेटवर्थ जानकर रह जाएंगे दंग!

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jan 24, 2025 8:25 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।